अक्षय के इंटरव्‍यू में कांग्रेस का कटाक्ष – लगता है मोदी अब फिल्म जगत का रुख करने वाले हैं

नयी दिल्ली : कांग्रेस ने एक फिल्म अभिनेता द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का साक्षात्कार लिए जाने पर कटाक्ष करते हुए बुधवार को कहा कि ऐसा लगता है कि मोदी अब राजनीतिक जगत से फिल्म जगत का रुख करने वाले हैं. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह भी दावा किया कि साक्षात्कार में एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2019 3:54 PM

नयी दिल्ली : कांग्रेस ने एक फिल्म अभिनेता द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का साक्षात्कार लिए जाने पर कटाक्ष करते हुए बुधवार को कहा कि ऐसा लगता है कि मोदी अब राजनीतिक जगत से फिल्म जगत का रुख करने वाले हैं.

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह भी दावा किया कि साक्षात्कार में एक ‘विफल राजनीतिज्ञ’ ने अक्षय कुमार से अच्छा अभिनेता बनने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे.

सुरजेवाला ने संवाददाताओं से कहा, अक्षय कुमार जी बहुत अच्छे अभिनेता हैं. एक विफल राजनीतिज्ञ अब अक्षय कुमार से अच्छा अभिनेता बनने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन अक्षय कुमार जी से अच्छे अभिनेता कैसे बन पाएंगे? उन्होंने कहा, अब हो सकता है कि मोदी जी ने अब राजनीतिक जगत से फिल्म जगत में जाने का मन बना लिया हो क्योंकि आजकल बायोपिक का दौर चल रहा है.

गौरतलब है कि मोदी के इस साक्षात्कार का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इसमें प्रधानमंत्री मोदी अभिनेता अक्षय कुमार के साथ राजनीतिक मुद्दों से अलग निजी जीवन के बारे में बात कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version