राहुल गांधी की झपकी ने बढ़ाई कांग्रेस की मुश्किलें
नयी दिल्ली: मोदी सरकार के पहले बजट पेश होने से ठीक एक दिन पहले लोकसभा में महंगाई पर चर्चा हो रही थी. उस समय कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी सदन में झपकी लेते हुए कैमरे में कैद हो गए.कैमरे में कैद तस्वीर में दिखाया जा रहा है कि संसद में जिस समय महंगाई पर चर्चा की […]
नयी दिल्ली: मोदी सरकार के पहले बजट पेश होने से ठीक एक दिन पहले लोकसभा में महंगाई पर चर्चा हो रही थी. उस समय कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी सदन में झपकी लेते हुए कैमरे में कैद हो गए.कैमरे में कैद तस्वीर में दिखाया जा रहा है कि संसद में जिस समय महंगाई पर चर्चा की जा रही थी, उसी समय अचानक ही राहुल पहले तो आंख झुकाकर बैठे नजर आए और फिर वह धीरे से सोते हुए नजर आने लगते हैं. राहुल गांधी महंगाई पर बोल रहे सांसद के पीछे वाले बैंच पर बैठे थे.
लोकसभा में राहुल के सोने पर भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा, महंगाई के मुद्दे पर कांग्रेस पिछले 10 साल से सो रही थी और आज जब संसद में महंगाई पर चर्चा हुई उसमें उनके युवराज राहुल गांधी सो गए. कांग्रेस महंगाई पर चर्चा नहीं बस नारा लगाना जानती है.
वहीं कांग्रेस ने इसका बचाव किया है. कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने कहा कि हो सकता है वे आंखें बंद कर चर्चा को ध्यान से सुन रहें होंगे. बीजेपी को इस छोटे से मामले को मुद्दा नहीं बनाना चाहिए. उन्होंने इस तरह के पत्रकारिता को भी ओछी पत्रकारिता की संज्ञा दी.