लोकसभा चुनाव 2019 : बोले पीएम मोदी – कोई मुझे कितनी भी गाली दे, चिन्ता ना करें

वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को अपनी पार्टी के बूथ अध्यक्षों को आलोचनाओं से बेपरवाह रहने की नसीहत देते हुए कहा कि कोई मोदी को कितनी भी गाली दे, चिन्ता ना करें. उन्होंने दावा किया कि वह कचरे से ‘कमल’ खिलाना जानते हैं. मोदी ने यहां शुक्रवार को वाराणसी लोकसभा सीट के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2019 10:33 PM

वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को अपनी पार्टी के बूथ अध्यक्षों को आलोचनाओं से बेपरवाह रहने की नसीहत देते हुए कहा कि कोई मोदी को कितनी भी गाली दे, चिन्ता ना करें.

उन्होंने दावा किया कि वह कचरे से ‘कमल’ खिलाना जानते हैं. मोदी ने यहां शुक्रवार को वाराणसी लोकसभा सीट के लिए नामांकन करने से पहले बूथ अध्यक्षों और सेक्टर प्रमुखों को संबोधित करते हुए कहा, ‘कोई मोदी को कितनी भी भद्दी गाली दे, आप चिन्ता मत करो’.

प्रधानमंत्री ने एक किस्सा भी सुनाया, एक बार एक सज्जन जा रहे थे. लोग बहुत गालियां दे रहे थे. वो सुन रहे थे. लोग हाथ लंबा करके उसे गाली दे रहे थे और वे चले जा रहे थे.

मोदी ने किस्सा जारी रखते हुए कहा, कहीं पर पहुंचे तो लोगों ने उनसे पूछा कि इतने सारे लोग आपको गालियां दे रहे हैं. कह रहे हैं कि चोर है, ये है, वो है और आप क्यों ऐसा चल रहे हो. कुछ चिन्ता ही नहीं है आपको. आप पर कोई असर ही नहीं है. उसने कहा, देखो भाई. तुम बाजार में कुछ भी लेने जाओगे और लिये बिना आओगे तो तुम्हारे घर कुछ आएगा क्या? जिसे जो देना है, देता रहे. अगर मेरी जेब में जगह ही नहीं है तो मैं कहां ले जाता हूं. मैं अपनी मस्ती से गुजरता हूं.

मोदी ने कार्यकर्ताओं से कहा, जिसको जो गाली देनी है, वो सारी आप मोदी के खाते में पोस्ट कर दो. मैं गंदी से गंदी चीज से भी खाद बनाता हूं. कितना ही गंदा, कूड़ा, कचरा हो, मैं उसमें खाद बनाता हूं और उसी से कमल खिलाता हूं.

Next Article

Exit mobile version