मोदी के बयान से साफ है कि भाजपा बुरी तरह हार रही है : कांग्रेस
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोगों से वोट करने की अपील को लेकर कांग्रेस ने शुक्रवार को दावा किया कि मोदी के इस बयान से साफ हो गया है कि पिछले तीन चरणों के चुनाव में भाजपा बुरी तरह हार रही है और इसका अंदाजा उन्हें हो गया है. पार्टी नेता राजीव शुक्ला […]
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोगों से वोट करने की अपील को लेकर कांग्रेस ने शुक्रवार को दावा किया कि मोदी के इस बयान से साफ हो गया है कि पिछले तीन चरणों के चुनाव में भाजपा बुरी तरह हार रही है और इसका अंदाजा उन्हें हो गया है.
पार्टी नेता राजीव शुक्ला ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री ने खुद स्वीकार कर लिया है कि पिछले पांच वर्षों में उन्होंने कोई काम नहीं किया है.
शुक्ला ने कहा कि उनके नामांकन के मौके पर राजग के घटक दलों के नेता भी मौजूद थे. इसका मतलब यह है कि मोदी जी अच्छी तरह जानते हैं कि इस बार उन्हें बहुमत नहीं मिलने जा रहा है. अब वह अपने सहयोगी दलों पर विश्वास जता रहे हैं.