जल्दी ही 20 रुपये का नया नोट जारी करेगा RBI, देखें कैसा दिखेगा…

नयी दिल्ली : भारतीय रिजर्व बैंक जल्दी ही 20 रुपये के नये नोट जारी करने वाला है. इस नोट का रंग ‘ग्रीनिश येलो’ है. मतलब हरापन लिये हुए पीला रंग. महात्मा गांधी की तसवीर वाली नयी सीरीज का यह अगला नोट है, जिसका मूल्य 20 रुपये होगा. इससे पहले बैंक सौ, 50 और दस रुपये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2019 12:37 PM

नयी दिल्ली : भारतीय रिजर्व बैंक जल्दी ही 20 रुपये के नये नोट जारी करने वाला है. इस नोट का रंग ‘ग्रीनिश येलो’ है. मतलब हरापन लिये हुए पीला रंग. महात्मा गांधी की तसवीर वाली नयी सीरीज का यह अगला नोट है, जिसका मूल्य 20 रुपये होगा. इससे पहले बैंक सौ, 50 और दस रुपये का नोट भी इस सीरीज में जारी कर चुका है.

बैंक की ओर से यह जानकारी दी गयी कि देश की सांस्कृति धरोहर को दिखाने के लिए नोट की दूसरी तरह एलोरा की गुफाओं को दर्शाया गया है. यह नोट 63 x129 मिमी का है. तसवीर की एक ओर महात्मा गांधी की तसवीर बीच में है. साथ ही अशोक स्तंभ लगा हुआ है. जिसपर नोट का मूल्य और गवर्नर का हस्ताक्षर अंकित है. दूसरी ओर एलोरा की गुफाएं और महात्मा गांधी का चश्मा अंकित है. साथ ही नोट का मूल्य भी छपा है.

झारखंड में बोले अमित शाह, भाजपा अगर सत्ता में आयी तो जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटा देगी

Next Article

Exit mobile version