जल्दी ही 20 रुपये का नया नोट जारी करेगा RBI, देखें कैसा दिखेगा…
नयी दिल्ली : भारतीय रिजर्व बैंक जल्दी ही 20 रुपये के नये नोट जारी करने वाला है. इस नोट का रंग ‘ग्रीनिश येलो’ है. मतलब हरापन लिये हुए पीला रंग. महात्मा गांधी की तसवीर वाली नयी सीरीज का यह अगला नोट है, जिसका मूल्य 20 रुपये होगा. इससे पहले बैंक सौ, 50 और दस रुपये […]
नयी दिल्ली : भारतीय रिजर्व बैंक जल्दी ही 20 रुपये के नये नोट जारी करने वाला है. इस नोट का रंग ‘ग्रीनिश येलो’ है. मतलब हरापन लिये हुए पीला रंग. महात्मा गांधी की तसवीर वाली नयी सीरीज का यह अगला नोट है, जिसका मूल्य 20 रुपये होगा. इससे पहले बैंक सौ, 50 और दस रुपये का नोट भी इस सीरीज में जारी कर चुका है.
RBI to issue new Rs 20 denomination banknotes
Read @ANI Story | https://t.co/21cKbB1KQL pic.twitter.com/IytRIPs2OC
— ANI Digital (@ani_digital) April 27, 2019
बैंक की ओर से यह जानकारी दी गयी कि देश की सांस्कृति धरोहर को दिखाने के लिए नोट की दूसरी तरह एलोरा की गुफाओं को दर्शाया गया है. यह नोट 63 x129 मिमी का है. तसवीर की एक ओर महात्मा गांधी की तसवीर बीच में है. साथ ही अशोक स्तंभ लगा हुआ है. जिसपर नोट का मूल्य और गवर्नर का हस्ताक्षर अंकित है. दूसरी ओर एलोरा की गुफाएं और महात्मा गांधी का चश्मा अंकित है. साथ ही नोट का मूल्य भी छपा है.
झारखंड में बोले अमित शाह, भाजपा अगर सत्ता में आयी तो जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटा देगी