”आप” ने EC से की शिकायत, बनारस में पीएम मोदी के Road Show में 70 लाख की Limit से ज्यादा हुए खर्च
नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने चुनाव आयोग से शिकायत कर आरोप लगाया है कि वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो में 70 लाख रुपये की सीमा से कहीं ज्यादा खर्च किया गया है. मोदी लोकसभा चुनाव में वाराणसी सीट से भाजपा के उम्मीदवार हैं. वाराणसी के […]
नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने चुनाव आयोग से शिकायत कर आरोप लगाया है कि वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो में 70 लाख रुपये की सीमा से कहीं ज्यादा खर्च किया गया है. मोदी लोकसभा चुनाव में वाराणसी सीट से भाजपा के उम्मीदवार हैं. वाराणसी के चुनाव अधिकारी को लिखे एक पत्र में सिंह ने दावा किया है कि बृहस्पतिवार के रोडशो में 1.27 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. उन्होंने खर्च का ब्योरा भी दिया है.
इसे भी देखें : आम आदमी पार्टी ने फिर लगाया प्रधानमंत्री पर फर्जी डिग्री का आरोप
सिंह ने अपने पत्र में कहा कि भाजपा के विभिन्न नेताओं ने वाराणसी पहुंचने के लिए निजी जेट विमानों का इस्तेमाल किया और इस पर 64 लाख रुपये खर्च किये गये. 100 से ज्यादा भाजपा नेता वाणिज्यिक उड़ानों से वाराणसी पहुंचे और इस पर 15 लाख रुपये खर्च हुए. उन्होंने दावा किया कि होटल पर आठ लाख रुपये का खर्च हुआ, जबकि वाहनों पर छह लाख रुपये का खर्च आया.
उन्होंने दावा किया कि ट्रेन से भाजपा कार्यकर्ताओं को लाने के लिए 20 लाख रुपये खर्च किये गये. सिंह ने आरोप लगाया कि रोड शो पर हुआ कुल खर्च चुनाव आयोग द्वारा तय 70 लाख रुपये की सीमा से कहीं अधिक है. उन्होंने मोदी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.