राजस्थान : होगा राज परिवारों के तीन प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला

अल्वर : राजस्थान में पूर्व की ही तरह राज परिवारों के सदस्यों का सियासत में अपनी किस्मत आजमाना जारी है. राजघरानों (पूर्व) के तीन वंशजों ने मैदान में उतर कर मुकाबला दिलचस्प बना दिया है. इन तीनों में सबसे ऊपर दुष्यंत सिंह का नाम आता है, जो झालावाड़-बारां से तीन बार सांसद रहे हैं व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2019 7:22 AM

अल्वर : राजस्थान में पूर्व की ही तरह राज परिवारों के सदस्यों का सियासत में अपनी किस्मत आजमाना जारी है. राजघरानों (पूर्व) के तीन वंशजों ने मैदान में उतर कर मुकाबला दिलचस्प बना दिया है. इन तीनों में सबसे ऊपर दुष्यंत सिंह का नाम आता है, जो झालावाड़-बारां से तीन बार सांसद रहे हैं व धौलपुर राजघराने के वंशज हैं. उनके प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के प्रमोद शर्मा हैं. जयपुर राजपरिवार की दीया कुमारी भी इस दौड़ में शामिल हैं. वह गायत्री देवी की पोती हैं. दीया कुमारी को कांग्रेस के देवकीनंदन गुर्जर के खिलाफ चुनाव मैदान में उतारा गया है.

अल्वर में पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेस नेता जितेंद्र सिंह चुनावी अखाड़े में उतरे एक और ऐसे प्रत्याशी हैं जो राजपरिवार से संबंध रखते हैं. उनका ताल्लुक अल्वर राजघराने से है और उन्होंने 2009 में लोकसभा प्रतिनिधित्व किया था.

Next Article

Exit mobile version