राहुल की नींद पर जागा सोशल मीडिया

नयी दिल्‍ली : लोकसभा में कल महंगाई पर चर्चा के दौरान कांग्रेस के उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी को सोते हुए कैमरे में कैद किया गया. इस घटना के बाद राहुल गांधी पर चारो तरफ से हमला किया जा रहा है. सोशल मीडिया में तो राहुल का माखौल उड़ाया जा रहा है. राहुल गांधी की झपकी ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2014 10:58 AM

नयी दिल्‍ली : लोकसभा में कल महंगाई पर चर्चा के दौरान कांग्रेस के उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी को सोते हुए कैमरे में कैद किया गया. इस घटना के बाद राहुल गांधी पर चारो तरफ से हमला किया जा रहा है. सोशल मीडिया में तो राहुल का माखौल उड़ाया जा रहा है.

राहुल गांधी की झपकी ने बढ़ाई कांग्रेस की मुश्‍किलें

भाजपा ने भी मौके को हाथ से जाने नहीं दिया. लगे हाथो कांग्रेस और उसके युवराज पर ताबड़तोड़ हमला बोलना शुरू कर दिया. कांग्रेस ने राहुल का बचाव करते हुए कहा कि वह सो नहीं रहे थे. कांग्रेस प्रवक्‍ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि मैं इस मामले में कहा, मैं इस तरह के सारे आरोपों को पूरी तरह से खारिज करता हूं. लोकसभा में राहुल के सोने पर भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा, महंगाई के मुद्दे पर कांग्रेस पिछले 10 साल से सो रही थी और आज जब संसद में महंगाई पर चर्चा हुई उसमें उनके युवराज राहुल गांधी सो गए. कांग्रेस महंगाई पर चर्चा नहीं बस नारा लगाना जानती है.

इधर इस मामले में सोशल मीडिया में राहुल गांधी के खिलाफ काफी हो हंगामा होना शुरू हो गया है. मशहूर लेखक चेतन भगत ने ट्वीट करते हुए कहा कि वह सो नहीं रहे थे वह भारत के लिए एक विज़न की कल्पना कर रहे थे.

गौरतलब हो कि संसद में सबसे गंभीर मुद्दे महंगाई पर चर्चा हो रही थी उस समय कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी सदन में झपकी लेते हुए कैमरे में कैद हो गए. कैमरे में कैद तस्वीर में दिखाया जा रहा है कि संसद में जिस समय महंगाई पर चर्चा की जा रही थी, उसी समय अचानक ही राहुल पहले तो आंख झुकाकर बैठे नजर आए और फिर वह धीरे से सोते हुए नजर आने लगते हैं. राहुल गांधी महंगाई पर बोल रहे सांसद के पीछे वाले बैंच पर बैठे थे.

Next Article

Exit mobile version