राहुल गांधी की नागरिकता पर फिर सवाल गृहमंत्रालय ने भेजा नोटिस

नयी दिल्ली : राहुल गांधी की नागरिकता को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है, अब गृह मंत्रालय ने राहुल गांधी को इस मुद्दे पर नोटिस भेजा है. ज्ञात हो कि भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने चिट्ठी लिखकर सूचित किया है कि राहुल गांधी के पास ब्रिटिश नागरिकता भी है. पढ़ें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2019 11:10 AM

नयी दिल्ली : राहुल गांधी की नागरिकता को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है, अब गृह मंत्रालय ने राहुल गांधी को इस मुद्दे पर नोटिस भेजा है. ज्ञात हो कि भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने चिट्ठी लिखकर सूचित किया है कि राहुल गांधी के पास ब्रिटिश नागरिकता भी है.

पढ़ें गृहमंत्रालय द्वारा भेजा गया पत्र:-

स्वामी ने 29 अप्रैल को लिखे पत्र में यह दावा किया है कि राहुल गांधी एक ब्रिटिश कंपनी के डायरेक्टर हैं जिसके दस्तावेजों में यह बताया गया है कि वे ब्रिटिश नागरिक हैं. उन्होंने दावा किया है कि कंपनी बंद करने के समय भी राहुल गांधी को ब्रिटिश नागरिक बताया गया है. इस शिकायत के बाद गृह मंत्रालय ने राहुल गांधी को 15 दिन के अंदर अपना पक्ष रखने को कहा है.

इससे पहले राहुल गांधी की नागरिकता को लेकर अमेठी से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं ध्रुव लाल ने शिकायत की थी और उनका नामांकन रद्द करने की मांग की थी, हालांकि जांच के बाद राहुल गांधी के नामांकन को रद्द नहीं किया गया था.

Next Article

Exit mobile version