अमित शाह का दावा नरेंद्र मोदी ने देश को सुरक्षित किया और राहुल के PM बनने के सपने को तोड़ा

जयपुर : भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि बालाकोट में एयर स्ट्राइक के बाद ‘‘राहुल बाबा एंड कंपनी के चेहरे का नूर उतर गया और प्रधानमंत्री बनने का उनका ख्वाब चकनाचूर हो गया.’ साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे बड़ा काम देश को सुरक्षित करने का किया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2019 3:11 PM

जयपुर : भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि बालाकोट में एयर स्ट्राइक के बाद ‘‘राहुल बाबा एंड कंपनी के चेहरे का नूर उतर गया और प्रधानमंत्री बनने का उनका ख्वाब चकनाचूर हो गया.’ साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे बड़ा काम देश को सुरक्षित करने का किया है. दौसा में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे शाह ने भाषण की शुरुआत पुलवामा में शहीद हुए राजस्थान के पांच जवानों को नमन करते हुए की.

उन्होंने कहा, ‘‘पुलवामा में आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गये. देश भर में गुस्सा, हताशा थी. मोदी ने वायुसेना को आदेश दिया जिसके बाद पाकिस्तान के बालाकोट में बम गिराया गया और आतंकी अड्डों को नष्ट किया गया. ‘ उन्होंने आगे कहा, ‘‘बालाकोट में एयर स्ट्राइक के बाद राहुल बाबा एंड कंपनी के चेहरे का नूर उतर गया. देश का प्रधानमंत्री बनने का उनका ख्वाब चकनाचूर हो गया. अब वोटबैंक के लिए वह एयर स्ट्राइक का प्रमाण मांगने लगे.’

शाह ने दोहराया कि कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है जिसे कोई भी अलग नहीं कर सकता. उन्होंने कहा, ‘‘नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने बयान दिया कि कश्मीर में दूसरा प्रधानमंत्री होना चाहिए . लेकिन राहुल बाबा, सुन लें. अभी तो मोदी प्रधानमंत्री हैं, फिर से वही बनने वाले हैं . अगर भाजपा सत्ता में न हो तो भी हिन्दुस्तान से कश्मीर को कोई अलग नहीं कर सकता.’ उन्होंने कहा ‘‘आतंकवादियों से बातचीत करने की नीति कांग्रेस की होगी लेकिन, यह भाजपा की मोदी सरकार है. अगर पाकिस्तान से गोली आयेगी तो यहां से गोला जाएगा. ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा.

हमारी सरकार भारत माता की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं कर सकती.’ शाह ने कहा, ‘मोदी वह नेता हैं जनता जिनकी 70 साल से राह देख रही थी. ऐसा नेता जो देश की जनता की चिंता करे, देश के गरीबों, किसानों, पिछड़ों के लिए कठोर परिश्रम करे.’ उन्होंने कहा, ‘‘नरेन्द्र मोदी ने सबसे बड़ा काम भारत को सुरक्षित करने का किया है. आपके वोट पर मोदी और भाजपा का जो अधिकार बनता है वह मां भारती को सुरक्षित रखने के लिए बनता है.’ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कसते हुए शाह ने कहा, ‘‘मोदी ने 20 साल में एक भी छुट्टी नहीं ली है.

20 साल में वह 24 में से 18 घंटे काम करने वाले व्यक्ति हैं. दूसरी तरफ गठबंधन के नेता राहुल गांधी हैं . थोड़ी गर्मी बढ़ी नहीं की राहुल बाबा विदेश चले जाते हैं.’ शाह ने कहा कि वह 271 लोकसभा क्षेत्रों में गए हैं और ‘‘सब जगह एक ही नारा सुनाई पड़ता है . मोदी मोदी मोदी. यह चुनावी नारा नहीं बल्कि देश की सवा करोड़ जनता के मन से निकला हुआ मोदी के लिए आशीर्वाद है. यह नारा बताता है कि 2019 के चुनाव में मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं.’

Next Article

Exit mobile version