बजटः जानिये क्या सस्ता, क्या महंगा
नयी दिल्ली: वित्त मंत्री अरुण जेटली के बजट पेश होने के बाद कई चीजें महंगी हुई, तो कई चीजें सस्ती हुई है.वित्त मंत्री अरण जेटली ने आज आम आदमी को राहत देते हुए रोजाना के इस्तेमाल की वस्तुओं को मूल्यवृद्धि से अलग रखा. हालांकि, धूम्रपान व तंबाकू के शौकीनों को अब अपने जेब अधिक ढीली […]
नयी दिल्ली: वित्त मंत्री अरुण जेटली के बजट पेश होने के बाद कई चीजें महंगी हुई, तो कई चीजें सस्ती हुई है.वित्त मंत्री अरण जेटली ने आज आम आदमी को राहत देते हुए रोजाना के इस्तेमाल की वस्तुओं को मूल्यवृद्धि से अलग रखा. हालांकि, धूम्रपान व तंबाकू के शौकीनों को अब अपने जेब अधिक ढीली करनी होगी.वित्त वर्ष 2014-15 के बजट प्रस्तावों में सिगरेट व तंबाकू उत्पादों पर उत्पाद शुल्क में भारी बढोतरी का प्रस्ताव किया गया है.
बजट प्रस्तावों के बाद सस्ते होने वाले उत्पादों की सूची:
-कलर टीवी, एलईडी-एलसीडी टीवी विशेष रुप से 19 इंच से कम के
-500 से 1,000 रुपये तक के फुटवियर
-साबुन
-ई बुक रीडर्स
-डेस्कटाप, लैपटाप व टैबलेट
-आरओ आधारित वॉटर प्यूरिफायर
-रत्नों व कीमती पत्थरों का बिना तराशा रुप
-खेल के ग्लव्स
-ब्रांडेड पेट्रोल
-माचिस
-लाइफ माइक्रो बीमा पालिसियां
-एचआईवी-एड्स के इलाज की दवाएं, डायगनास्टिक्स किट
-डीडीटी कीटनाशक
महंगा होने वाले उत्पाद
-सिगरेट
-पान मसाला
-गुटखा व तंबाकू
-जर्दे की खुशबू वाला तंबाकू
-सोडा आधारित चीनी वाले ड्रिंक्स
-रेडियो टैक्सी
-आयातित इलेक्ट्रानिक्स उत्पाद
-पोर्टेबल एक्स रे मशीन
-अर्ध कटे व टूटे हीरे.