पत्नी संगीता को हो गया था अरुण जेटली की परेशानी का आभास
नयी दिल्ली : आज वित्तमंत्री अरुण जेटली अपना बजट भाषण पढ़ते वक्त थोड़े परेशान हो गये. वे थोड़े असहज हो गये थे और इसलिए उन्होंने बजट भाषण के दौरान पांच मिनट का ब्रेक लिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार अरुण जेटली पीठ दर्द की समस्या से ग्रसित हैं, जिसके कारण उन्हें खड़े होकर भाषण देने में […]
नयी दिल्ली : आज वित्तमंत्री अरुण जेटली अपना बजट भाषण पढ़ते वक्त थोड़े परेशान हो गये. वे थोड़े असहज हो गये थे और इसलिए उन्होंने बजट भाषण के दौरान पांच मिनट का ब्रेक लिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार अरुण जेटली पीठ दर्द की समस्या से ग्रसित हैं, जिसके कारण उन्हें खड़े होकर भाषण देने में परेशानी हो रही थी. अरुण जेटली की पत्नी संगीता जेटली ने कहा कि उन्हें अपने पति की परेशानी का आभास था.
जिस वक्त जेटली भाषण दे रहे थे उस वक्त संगीता जेटली, लोकसभा की स्पीकर गैलरी से वित्त मंत्री के बजट भाषण को सुन रही थीं. संगीता ने बाद में संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा, मुझे इस बात का आभास हो रहा था कि उन्हें (अरुण जेटली) कुछ परेशानी हो रही है. साथ ही यह भरोसा था कि एक-दो गिलास पानी पीने के बाद वह बेहतर महसूस करेंगे. उन्हें पीठ दर्द की समस्या थी. संगीता के साथ उनकी पुत्री सोनाली जेटली भी स्पीकर गैलरी में मौजूद थीं.
गौरतलब है कि वित्त मंत्री अरुण जेटली को आज लोकसभा में बजट भाषण देते हुए पीठ दर्द की शिकायत हुई और उन्होंने भाषण शुरु करने के करीब 45 मिनट बाद लोकसभा अध्यक्ष से पांच मिनट के ब्रेक की अनुमति ली.
ब्रेक के दौरान खडे होकर बजट भाषण पढ़ने के लिए बनाये गए पोडियम एवं माइक की व्यवस्था को हटा दिया गया और अध्यक्ष ने जेटली को बाद में बैठकर बजट भाषण पढ़ने की अनुमति दी. इसके बाद जेटली ने पूरा भाषण बैठकर ही पढ़ा.