जेटली के परिवार को महंगाई कम होने का भरोसा
नयी दिल्ली: वित्तमंत्री अरुण जेटली के परिवार ने बजट को सराहा है. उन्होंने साथ ही उम्मीद जतायी है कि महंगाई कम होगी. सरकार द्वारा पहले आम बजट को काफी अच्छा बजट करार देते हुए उनकी पत्नी संगीता जेटली ने कहा कि यह उम्मीदों से बेहतर है और उन्हें भरोसा है कि जल्द ही सरकार महंगाई […]
नयी दिल्ली: वित्तमंत्री अरुण जेटली के परिवार ने बजट को सराहा है. उन्होंने साथ ही उम्मीद जतायी है कि महंगाई कम होगी. सरकार द्वारा पहले आम बजट को काफी अच्छा बजट करार देते हुए उनकी पत्नी संगीता जेटली ने कहा कि यह उम्मीदों से बेहतर है और उन्हें भरोसा है कि जल्द ही सरकार महंगाई पर काबू कर लेगी. अरुण जेटली जब लोकसभा में बजट भाषण पढ़ रहे थे तब उनकी पत्नी संगीता और पुत्री सोनाली स्पीकर की दीर्घा में मौजूद थी. दोनों ने पूरे बजट भाषण को बड़े गौर से सुना. संगीता जेटली ने संसद भवन परिसर में कहा, ‘‘यह उम्मीदों से कहीं अच्छा बजट है.
इसमें महिलाओं की सुरक्षा का खास ध्यान रखा गया है. बजट में ऐसे उपाए किये गए हैं जिससे आम लोगों को राहत मिले.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ अगला बजट इससे भी अच्छा होगा.’’ गुटखा.पान मसाला के महंगे होने को अच्छा कदम करार देते हुए संगीता ने कहा, ‘ लोगों को तंबाकू उत्पाद का सेवन करने से हतोत्साहित करना चाहिए.’’ महंगाई के विषय पर उन्होंने कहा, ‘‘मैं समझती हूं कि सरकार ने जो कदम उठाये हैं, उससे महंगाई पर काबू पाया जा सकेगा.जमाखोरों पर कार्रवाई की जायेगी.’’
वित्त मंत्री की पुत्री सोनाली ने कहा, ‘‘बजट में महिलाओं और बालिकाओं के लिए विशेष प्रावधान किये गए हैं.’’ उन्होंने कहा कि यह बजट हमारी पीढी खासतौर पर युवाओं के हितों का ध्यान रखने वाला है. इसमें कृषकों, कामगारों का ध्यान भी रखा गया है. सोनाली ने कहा, ‘‘थोडा समय लगेगा, लेकिन महंगाई कम होगी. अरुण जेटली की पत्नी संगीता जेटली ने मुख्य रुप से महंगाई पर नियंत्रण की बात कही उन्होंने कहा कि बजट में जिस तरह से आम आदमी के हितों को ध्यान में रखकर फैसला लिया गया है सराहनीय है.