बेकार का बजट हैः लालू
नयी दिल्लीः आज मोदी सरकार द्वारा पेश किये गये बजट को लालू प्रसाद ने बेकार का बजट बताया है. लालू प्रसाद ने एक टीवी चैनल को दिये संक्षिप्त इंटरव्यू में कहा "यह कॉरपोरेट का सिखाया-पढ़ाया बजट है. ऐसे बजट से तो बारिश भी नहीं होगी." लालू ने कहा "मोदी सरकार पहले तो नारा दे देकर […]
नयी दिल्लीः आज मोदी सरकार द्वारा पेश किये गये बजट को लालू प्रसाद ने बेकार का बजट बताया है. लालू प्रसाद ने एक टीवी चैनल को दिये संक्षिप्त इंटरव्यू में कहा "यह कॉरपोरेट का सिखाया-पढ़ाया बजट है. ऐसे बजट से तो बारिश भी नहीं होगी."
लालू ने कहा "मोदी सरकार पहले तो नारा दे देकर जनता को खूब बेवकूफ बनाया है." लालू ने अपने चिर परिचित अंदाज में कहा "खूब नारा दिया है कि तुरंते अच्छा दिन आ जाएगा जैसे कि अलादीन का चिराग है".
लालू ने आगे कहा "पहले तो टीवी में बोल-बोल के खूब तारीफ बटोरा कि अच्छे दिन लाएंगे, अच्छे दिन लाएंगे. लेकिन बजट आते ही कल्टीमार दिया."
एक सवाल के जवाब में लालू ने कहा "पहले हमलोगों का खूब बुराई किया, गाली दिया लेकिन जब अपना बारी आया तो समझ में आ रहा है. अब उसका पसीना चूने लगा है."