यह बजट भारत को तरक्की की नई उंचाइयों पर पहुंचाएगाः मोदी

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बजट को वंचित तबकों के लिए उम्मीद की एक किरण बताया है. इतना ही नहीं मोदी इस बजट को संजीवनी बताने से भी नहीं चुके सरकार के पहले आम बजट को ‘मरणासन्न’ अर्थव्यवस्था के लिए ‘संजीवनी’ बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि उनकी सरकार भारत को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2014 7:16 PM

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बजट को वंचित तबकों के लिए उम्मीद की एक किरण बताया है. इतना ही नहीं मोदी इस बजट को संजीवनी बताने से भी नहीं चुके सरकार के पहले आम बजट को ‘मरणासन्न’ अर्थव्यवस्था के लिए ‘संजीवनी’ बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि उनकी सरकार भारत को संकट से बाहर निकालने के लिए प्रतिबद्ध तथा आश्वस्त है और यह विश्वास 125 करोड भारतवासियों की क्षमता और शक्तियों के कारण है.

वित्त मंत्री अरण जेटली को उनके पहले बजट के लिए बधाई देते हुए मोदी ने आज कहा कि इस बजट ने जनता की उम्मीदों और आकांक्षाओं को विश्वास में बदल दिया है. उन्होंने विश्वास जताया कि यह बजट भारत को तरक्की की नई उंचाइयों पर पहुंचाएगा और यह गरीबों तथा समाज के वंचित तबकों के लिए उम्मीद की किरण है.उन्होंने कहा, ‘‘मरणासन्न अर्थव्यवस्था के लिए यह बजट अंतिम पंक्ति में खडे आदमी के लिए एक संजीवनी और अरणोदय के रुप में आया है.’’ प्रधानमंत्री ने कहा कि यह बजट जनभागीदारी और जनशक्ति को बढावा देगा. यह बजट भारत को आधुनिक प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल के साथ कुशल और डिजिटल बनाने का प्रयास है.

मोदी ने कहा कि विकास को ‘समावेशक, सर्वदेशक और सर्वस्पर्शी’ होना चाहिए और इसे देश के उन क्षेत्रों तक पहुंचना चाहिए जो अभी तक अविकसित हैं.प्रधानमंत्री ने कहा कि मुश्किल समय के बावजूद सरकार गरीबों, नव-मध्यम वर्ग और मध्यम वर्ग को ‘सबका साथ, सबका विकास’ के मंत्र के साथ हरसंभव सहायता देने के लिए प्रतिबद्ध है. इस बजट से सरकार का उद्धेश्य साफ पता चलता है हमारा लक्ष्य वंचितों तक पहुंचने और उन्हें लाभ पहुंचाने का है.

Next Article

Exit mobile version