9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिसोदिया का दावा -भाजपा आप के सात विधायकों को 10-10 करोड़ रुपये में खरीदने का प्रयास कर रही

नयी दिल्ली : भाजपा पर विधायकों की खरीद-फरोख्त में शामिल होने का आरोप लगाते हुए आम आदमी पार्टी के नेता और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को कहा कि उनके सात विधायकों को भाजपा ने अपने दल में लाने के लिए 10-10 करोड़ रुपये देने की पेशकश की. हालांकि, भाजपा ने इस दावे को […]

नयी दिल्ली : भाजपा पर विधायकों की खरीद-फरोख्त में शामिल होने का आरोप लगाते हुए आम आदमी पार्टी के नेता और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को कहा कि उनके सात विधायकों को भाजपा ने अपने दल में लाने के लिए 10-10 करोड़ रुपये देने की पेशकश की.

हालांकि, भाजपा ने इस दावे को विचित्र आरोप बताते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी ध्यान आकर्षित करने के लिए बेचैन है. सिसोदिया ने आरोप लगाया कि भाजपा ने इससे पहले भी आप के विधायकों को ‘खरीदने’ की कोशिश की थी, जिस पर जनता ने उचित जवाब दिया था. उन्होंने दावा किया कि इस बार भी जनता उन्हें करारा जवाब देगी. उन्होंने कहा, अब जबकि भाजपा के पास कोई विकास का मुद्दा उठाने के लिए नहीं रह गया हो तो वह आप के सात विधायकों को 10-10 करोड़ में खरीदने के प्रयास में जुट गयी है. सिसोदिया ने प्रधानमंत्री मोदी की उस टिप्पणी की भी निंदा की जिसमें उन्होंने कहा था कि पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के 40 विधायक उनके संपर्क में हैं और जैसे ही भाजपा आम चुनाव जीतेगी, ये विधायक तृणमूल कांग्रेस छोड़ देंगे.

उन्होंने कहा, एक प्रधानमंत्री द्वारा ऐसा बयान देना सही नहीं है. उन्हें यह मालूम होना चाहिए कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है और लोकतंत्र की वजह से ही वह प्रधानमंत्री हैं. सिसोदिया के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा के मीडिया प्रमुख अशोक गोयल ने कहा, चुनाव में हार के डर से आप परेशान है और इस तरह का विचित्र आरोप लगाकर उनके नेता ध्यान आकर्षित करना चाहते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें