मध्यप्रदेश में गरजे पीएम मोदी, कहा – कांग्रेस वाले आपके मोदी को मारने के सपने देख रहे
भोपाल : मध्यप्रदेश में पीएम मोदी ने कहा, आतंकवाद के सरपरस्तों को हमारे वीर जवानों ने उनके घर में घुसकर मारा है. जवानों ने ऐसा घाव दिया है जिसे न तो दिखाते बन रहा है और न ही बताते बन रहा है. यह कार्रवाई बड़ी ताकत के साथ किया गया, जिसकी चर्चा पूरी दुनिया भर […]
भोपाल : मध्यप्रदेश में पीएम मोदी ने कहा, आतंकवाद के सरपरस्तों को हमारे वीर जवानों ने उनके घर में घुसकर मारा है. जवानों ने ऐसा घाव दिया है जिसे न तो दिखाते बन रहा है और न ही बताते बन रहा है. यह कार्रवाई बड़ी ताकत के साथ किया गया, जिसकी चर्चा पूरी दुनिया भर में है. आप सब से पूछना चाहता हूं कि आप सबको इसपर गर्व है कि नहीं.
जो आतंकी पाकिस्तान में ट्रेनिंग लेते थे अब पाताल में छुपने के लिए मजबूर हैं. ये डर अच्छा है कि नहीं. ये डर अच्छा है, उसी दिशा में चलना है. आज मोदी के नाम से ही पाकिस्तान की नींद उड़ गयी है. मोदी को किसी भी तरह से रोका जाए, मोदी को हटाया जाए. इसके लिए आतंक के आका दुआ मांग रहे हैं. आपका प्यार मेरे सर आखों पर.
भारत की जनता कह रही है कि पाकिस्तान और आतंक की पैरवी करने वालों कुछ भी कर लो आयेगा तो मोदी सरकार. पीएम मोदी ने कांग्रेस नेता और पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के बयान पर परोक्ष रूप से हमला करते हुए कहा, साथियों, कांग्रेस की भी मुझपर बड़ी कृपा है. मैंने सुना कांग्रेस के एक बयान बहादुर, मुंहफट ने यहां आकर कहा कि मोदी को ऐसा छक्का मारो की सीमा पार मरे. ये कांग्रेस के नेता का बयान है. सोचिए कांग्रेस वालों को आपके मोदी से इतनी नफरत हो गयी है कि वो मोदी को मारने तक के सपने देखने लगे हैं. लेकिन वो भूल रहे हैं कि मोदी की तरफ से मध्यप्रदेश की जनता, पूरे देश की जनता बैटिंग कर रही है. गौरतलब हो सिद्धू ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि मोदी को ऐसा छक्का मारो की सीमा पार जाकर गिरे.
मोदी ने आगे कहा, अब कांग्रेस वालों को यह बताना चाहिए कि वो किस टीम से खेल रहे हैं. भारत की टीम से या पाकिस्तान की सरपरस्तों की टीम से. आप सोच रहे होंगे कि कांग्रेस गलत लाइन और लेंथ पर गेंद डाल रही है, नो बॉल डाल रही है, तो ये आपका भ्रम है. कांग्रेस की पूरी सोची समझी योजना के तहत काम कर रही है.
इनके ढकोसला पत्र को, जिसको वो अपना संकल्प पत्र करते हैं, उसे उठाकर देखिये, कांग्रेस कहती है, जम्मू-कश्मीर से सेना हटना चाहिए. सेना को मिला विशेषाधिकार ‘अफसपा’ भी हटना चाहिए. कांग्रेस उन लोगों के साथ खड़ी है, जो चाहते हैं जम्मू-कश्मीर में अलग प्रधानमंत्री होना चाहिए.