सेल्फी लेने के चक्कर में ट्रेन की चपेट में आने से तीन युवकों की मौत
चंडीगढ़: हरियाणा के पानीपत रेलवे स्टेशन से दो-तीन किलोमीटर दूर रेलवे पटरी पर सेल्फी ले रहे तीन युवक एक ट्रेन की चपेट में आ गए जिससे उनकी मौत हो गयी. राजकीय रेल पुलिस ने बुधवार को इसकी जानकारी दी. राजकीय रेल पुलिस (जीआरपी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ये युवक दिल्ली-अंबाला रेल खंड […]
चंडीगढ़: हरियाणा के पानीपत रेलवे स्टेशन से दो-तीन किलोमीटर दूर रेलवे पटरी पर सेल्फी ले रहे तीन युवक एक ट्रेन की चपेट में आ गए जिससे उनकी मौत हो गयी.
राजकीय रेल पुलिस ने बुधवार को इसकी जानकारी दी. राजकीय रेल पुलिस (जीआरपी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ये युवक दिल्ली-अंबाला रेल खंड पर पानीपत और बारबरपुर रेलवे स्टेशनों के बीच पटरियों पर सेल्फी ले रहे थे.
जीआरपी (पानीपत) के थाना प्रभारी एस एम डबास ने बताया कि मृतकों की पहचान सनी, चमन और किशन के तौर पर हुई है, ये तीनों रिश्तेदार थे और इनकी उम्र 18 से 20 वर्ष के बीच थी. उन्होंने बताया कि सनी और चमन पानीपत और किशन उत्तर प्रदेश का रहने वाला था.