23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मसूद अजहर पर UN के निर्णय का श्रेय भाजपा ने मोदी को दिया

नयी दिल्ली : जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने के संयुक्त राष्ट्र के निर्णय का श्रेय भाजपा ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया. भाजपा का कहना है कि देश सुरक्षित हाथों में है. भाजपा के वरिष्ठ नेता और वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा, सच साबित हुआ. मसूद अजहर […]

नयी दिल्ली : जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने के संयुक्त राष्ट्र के निर्णय का श्रेय भाजपा ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया. भाजपा का कहना है कि देश सुरक्षित हाथों में है.

भाजपा के वरिष्ठ नेता और वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा, सच साबित हुआ. मसूद अजहर अब वैश्विक आतंकवादी है. भारत सुरक्षित हाथों में है. यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश नीति की सफलता को दिखाता है. भारत के लिए इसे ‘ऐतिहासिक सफलता’ बताते हुए भाजपा ने लोकसभा चुनाव में अपने एक नारे ‘मोदी है तो मुमकीन है’ को उद्धृत किया. अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित किये जाने को एक बड़ी कूटनीतिक जीत के रूप में देखा जा रहा है. भाजपा लोकसभा चुनाव प्रचार में राष्ट्रवाद को मुख्य चुनावी मुद्दा बनाये हुए है और अब पार्टी इस नये घटनाक्रम को चुनाव प्रचार में रेखांकित करने को तैयार है. भाजपा के नेता इसका श्रेय सरकार को दे रहे हैं, जबकि शशि थरूर समेत कुछ विपक्षी नेता ऐसी खबरों का हवाला दे रहे हैं कि संयुक्त राष्ट्र ने अपनी रिपोर्ट में पुलवामा हमले और कश्मीर में आतंकवाद का जिक्र नहीं किया है.

थरूर ने कहा, यह हमारी संतुष्टि को कम कर देता है. अगर मसूद अजहर को पुलवामा की वजह से काली सूची में नहीं डाला गया है तो तार्किक रूप से इसका मतलब यह है कि ऐसा उसके पुराने पापों की वजह से किया गया हो. तो क्या चीन यह स्वीकार कर रहा है कि उन्होंने 10 साल तक अजहर को बचाकर गलती की है और वह पुलवामा से पहले ही आतंकवादी था? जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, क्या यह सही है कि मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित करना केवल इसलिए संभव हो पाया क्योंकि पुलवामा और कश्मीर में आतंकवाद का हवाला रिपोर्ट से हटा लिया गया? समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यह महत्वपूर्ण परिणाम हासिल करने के पीछे भारतीय राजनयिकों की कठिन मेहनत का उल्लेख करते हुए उन्हें बधाई दी. उन्होंने कहा, हम पाकिस्तान से मांग करते हैं कि वह तत्काल अजहर को गिरफ्तार करे, उसकी संपत्ति जब्त करे और उससे जुड़े सभी संगठन बंद करे.

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के लिए एक बड़ी राजनयिक जीत है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का पूरी तरह पर्दाफाश हो चुका है. भाजपा के महासचिव राम माधव ने कहा कि भारतीय अधिकारियों द्वारा की गयी कड़ी मेहनत की वजह से इस खतरनाक आतंकवादी को न्याय के दायरे में लाया गया. उन्होंने कहा, हम आशा करते हैं कि पाकिस्तान सरकार कम से कम अब इस घोषित वैश्विक आतंकवादी के खिलाफ कार्रवाई करेगी. संयुक्त राष्ट्र ने पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को बुधवार को वैश्विक आतंकवादी घोषित कर दिया. भारत के लिए यह एक बड़ी कूटनीतिक जीत मानी जा रही है. सुरक्षा परिषद की प्रतिबंध समिति के तहत उसे काली सूची में डालने के एक प्रस्ताव पर चीन द्वारा अपनी रोक हटा लेने के बाद यह कदम उठाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें