मसूद को वैश्विक आतंकी घोषित करने का स्वागत करते हुए राजनाथ ने कहा, ये प्रधानमंत्री मोदी की कूटनीतिक जीत हैं

नयी दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने के संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के फैसले का गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने स्वागत किया. उन्‍होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कूटनीतिक जीत है. सिलेसिलेवार किए गए ट्वीटों में सिंह ने कहा कि आज भारत को आतंकवाद के ख़िलाफ़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 2, 2019 6:43 AM
नयी दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने के संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के फैसले का गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने स्वागत किया. उन्‍होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कूटनीतिक जीत है.
सिलेसिलेवार किए गए ट्वीटों में सिंह ने कहा कि आज भारत को आतंकवाद के ख़िलाफ़ लड़ाई में अहम कामयाबी मिली है जब संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन, ‘जैश-ए-मुहम्मद’ के सरगना मसूद अजहर को ‘वैश्विक आतंकवादी’ घोषित कर दिया.
उन्होंने कहा कि पुलवामा में हुए आतंकी हमले समेत भारत की धरती पर कई बड़ी आतंकी घटनाओं को अंजाम देने वाले मसूद अजहर और उसके संगठन को उनके किए गए अपराधों और गुनाहों की सज़ा दिलाने में संयुक्त राष्ट्र का यह क़दम काफ़ी मददगार सिद्ध होगा.
गृह मंत्री ने कहा कि भारत को मिली इस कूटनीतिक सफलता का श्रेय हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कूटनीति कौशल एवं आतंकवाद के ख़िलाफ़ उनके द्वारा उठाए गए अनेक प्रभावी क़दमों को जाता है.

Next Article

Exit mobile version