आचार संहिता उल्लंघन मामले में मोदी-शाह के खिलाफ शिकायतों पर SC ने EC से कहा, 6 मई तक लें फैसला

नयी दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन के कथित आरोपों पर सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से कहा है कि छह मई तक इस बारे में फैसला करें. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में ऑल इंडिया महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुष्मिता देब की अर्जी पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 2, 2019 4:05 PM

नयी दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन के कथित आरोपों पर सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से कहा है कि छह मई तक इस बारे में फैसला करें.

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में ऑल इंडिया महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुष्मिता देब की अर्जी पर गुरुवार को सुनवाई के बाद यह निर्देश जारी किया. सुष्मिता देब ने सुप्रीम कोर्ट में एक अर्जी देकर कहा था कि चुनाव आयोग पीएम मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन के आरोपों को नहीं सुन रहा है. चुनाव आयोग की चुप्पी अप्रत्यक्ष रूप से चुनावी आचार संहिता के उल्लंघन का समर्थन करती है.

कांग्रेस ने अब तक कुल नौ शिकायतें सुप्रीम कोर्ट से की है। कांग्रेस ने इन दोनों नेताओं के खिलाफ आयोग से कहा कि भाजपा ने सेना के शौर्य का इस्तेमाल राजनीतिक उद्देश्यों के लिए किया। साथ ही मोदी-शाह पर घृणा फैलाने वाले बयान देने का भी आरोप लगाया है।

Next Article

Exit mobile version