19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जानिए, आगे चलकर क्या बनना चाहती हैं CBSE की टॉपर बेटियां

नयी दिल्ली: सीबीएसई 12वीं के परीक्षार्थियों काइंतजार गुरुवार दोपहर खत्म हुआ. परिणाम की संभावित तारीख से पहले बोर्ड ने रिकार्ड समय में परिणाम घोषित किया. इस बार 83.4 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. गत वर्ष 83 प्रतिशत छात्र पास हुए थे. इस साल लड़कियों का पास प्रतिशत 88.7% जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 79.40% है. […]

नयी दिल्ली: सीबीएसई 12वीं के परीक्षार्थियों काइंतजार गुरुवार दोपहर खत्म हुआ. परिणाम की संभावित तारीख से पहले बोर्ड ने रिकार्ड समय में परिणाम घोषित किया. इस बार 83.4 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. गत वर्ष 83 प्रतिशत छात्र पास हुए थे.

इस साल लड़कियों का पास प्रतिशत 88.7% जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 79.40% है. परीक्षा में यूपी की हंसिका शुक्ला और करिश्मा अरोड़ा ने पहला स्थान हासिल किया है. उन्हें 500 में से 499 अंक मिले हैं. वहीं उत्तराखंड की गौरांगी चावला ने दूसरा स्थान हासिल किया है. उन्होंने 500 में से 498 अंक हासिल किए हैं.

सीबीएसई टॉपर हंसिका शुक्ला और करिश्मा अरोड़ा आगे चलकर बहुत कुछ करना चाहती हैं. गाजियाबाद निवासी हंसिका ने डीपीएस से पढ़ाई की है. हंसिका शुक्ला को राजनीति विज्ञान, इतिहास, मनोविज्ञान और वोकल म्यूजिक में 100 में से 100 जबकि अंग्रेजी में 100 में से 99 नंबर मिले. हंसिका ने बिना किसी कोचिंग के ये सफलता पाई है .

उन्होंने मीडिया को बताया कि मां चाहती थी कि मैं राजनीति विज्ञान की कोचिंग करूं, लेकिन मैंने घर पर रहकर पढ़ाई की. मैं आगे मनोविज्ञान में पढ़ाई करना चाहती हूं. इंडियन फॉरेन सर्विस में जाना चाहती हूं. हंसिका की मां डॉ मीना शुक्ला गाजियाबाद के सरकारी स्कूल में शिक्षक हैं. वह अपनी मां से काफी प्रभावित हैं. वहीं उसके पिता राज्यसभा में सचिव पद पर तैनात हैं. हंसिका को इस बात का खेद है कि उन्होंने नियम से पढ़ाई नहीं की.

एसडी पब्लिक स्कूल मुजफ्फरनगर की करिश्मा अरोड़ा के पिता मनोज कुमार अरोड़ा का कारोबार जैविक खाद बनाने का है, मां मोनिका अरोड़ा गृहिणी हैं. करिश्मा की एक बड़ी बहन दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा हैं. करिश्मा ने अपनी सफलता का श्रेय परिवार वालों और अपने स्कूल की प्रधानाचार्य चंचल सक्सेना को दिया है.

करिश्मा का पैशन डांस है और वह दिल्ली की कत्थक गुरु गीतांजलि लाल से कत्थक और अन्य डांस की ट्रेनिंग ले रही हैं. करिश्मा ने मीडिया को बताया कि उन्होंने इस सफलता के लिए बहुत मेहनत की है. उन्होंने बताया वह रोजाना आठ से दस घंटे पढ़ाई करती थीं. वह एक अच्छी डांसर के साथ समाज सेवा करना चाहती हैं.

हंसिका और करिश्मा के बाद 498 अंक लाकर तीन लड़कियां दूसरे नंबर पर हैं- गौरांगी चावला (निर्मल आश्रम दीप माला पब्लिक स्कूल, ऋषिकेश,), ऐश्वर्या (केंद्रीय विद्यालय रायबरेली), भव्या (वी आर एस के इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, हरियाणा). 18 बच्चों के 497 अंक हैं. इसमें 11 लड़कियां हैं. 88.70% प्रतिशत लड़किया पास हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें