17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”मोदी” सरनेम पर बयान के लिए गुजरात की अदालत ने राहुल गांधी को भेजा समन

सूरत : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के मोदी उपनाम को लेकर दिये गये बयान पर बृहस्पतिवार को सूरत की एक अदालत ने उन्हें समन जारी किया. गुजरात के एक विधायक ने अदालत में कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ उनके उस बयान के लिए आपराधिक मानहानि का मुकदमा दायर किया है, जिसमें उन्होंने कहा था, ‘सारे चोरों […]

सूरत : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के मोदी उपनाम को लेकर दिये गये बयान पर बृहस्पतिवार को सूरत की एक अदालत ने उन्हें समन जारी किया. गुजरात के एक विधायक ने अदालत में कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ उनके उस बयान के लिए आपराधिक मानहानि का मुकदमा दायर किया है, जिसमें उन्होंने कहा था, ‘सारे चोरों के उपनाम मोदी क्यों हैं.’ सूरत के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बी एच कपाड़िया ने राहुल गांधी को समन जारी करते हुए उन्हें सात जून को अदालत के समक्ष पेश होने का निर्देश दिया.

भाजपा विधायक पूर्णेश मोदी ने राहुल गांधी के खिलाफ आईपीसी की मानहानि से संबंधित धारा 499 और 500 के तहत 16 अप्रैल को यह शिकायत दायर की थी. अपनी शिकायत में सूरत-पश्चिमी सीट से विधायक ने दावा किया कि कांग्रेस अध्यक्ष ने ‘सारे मोदी चोर हैं’ कहकर समूचे मोदी समुदाय का अपमान किया है.

13 अप्रैल को कर्नाटक के कोलार में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा था, ‘नीरव मोदी, ललित मोदी, नरेंद्र मोदी आखिर इन सभी का उपनाम मोदी ही क्यों हैं… सारे चोरों के उपनाम मोदी क्यों हैं?’ पिछले महीने मानहानि मुकदमा दायर करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए पूर्णेश ने दावा किया कि राहुल गांधी के इस बयान से समूचे मोदी समुदाय का अपमान हुआ है.

विधायक ने कहा, ‘मोदी उपनाम वाले लोगों की तादाद काफी अधिक है. क्या इसका यह मतलब है कि मोदी समुदाय के सभी लोग चोर हैं? उन्होंने इस समुदाय और मेरा भी अपमान किया है, क्योंकि मेरा भी उपनाम मोदी है, इसलिए मैंने सूरत की अदालत में आईपीसी की धाराओं 499 और 500 के तहत यह शिकायत (राहुल गांधी के खिलाफ) दर्ज करायी है.’

बुधवार को अहमदाबाद की एक अदालत ने भी भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को ‘हत्या का आरोपी’ बताये जाने को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा दायर मानहानि के मामले में राहुल गांधी को समन भेजा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें