Cyclone Fani Live Alert : तूफान कुछ देर में देगा दस्तक, 24 घंटे के लिए भुवनेश्वर और कोलकाता से सभी उड़ाने रद्द
ओडिसा : भारत में कभी भी खतरनाक चक्रवाती तूफान फेनी दस्तक दे सकता है. सबसे पहले यह तूफान ओडिशा के तटीय क्षेत्र में में दस्तक देने वाला है. इसे लेकर मौसम विभाग, एनडीआरएफ समेत देश की सभी राहत एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं. मौसम विभाग ने हाई अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि शुक्रवार […]
ओडिसा : भारत में कभी भी खतरनाक चक्रवाती तूफान फेनी दस्तक दे सकता है. सबसे पहले यह तूफान ओडिशा के तटीय क्षेत्र में में दस्तक देने वाला है. इसे लेकर मौसम विभाग, एनडीआरएफ समेत देश की सभी राहत एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं.
West Bengal: Kolkata airport will be shut from 9.30 pm on May 3 till 6 pm of May 4. #CycloneFani https://t.co/gQ4h4yhEP3
— ANI (@ANI) May 2, 2019
मौसम विभाग ने हाई अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि शुक्रवार को कभी भी अडिशा के तट से यह तूफान टकरा सकता है. ओडिसा समेत झारखंड के सारे स्कूल-कॉलेजों को बंद कर दिया गया है.
Have a look at the system. Video courtesy https://t.co/oRhiwPLN3U pic.twitter.com/zAhvolrEF2
— SpokespersonNavy (@indiannavy) May 2, 2019
आपको बता दें की पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु जैसे पूर्वी तट पर स्थित राज्य भी इस चक्रवात से प्रभावित हो सकते हैं. नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने परामर्श में कहा कि यात्रियों को असुविधा से बचाने और सुरक्षित परिचालन के मद्देनजर उड़ानों को पहले ही रद्द कर दिया गया. परामर्श में कहा गया है कि संबंधित हवाई यातायात नियंत्रण से मंजूरी मिलने के बाद ही उड़ानों का परिचालन शुरू होगा.
12:24 AM – May 3, 2019 : पुरी के रिलीफ कैंप का एक वीडियो जारी हुआ है. रेड क्रास सोसाइटी तूफान से बचाव के लिए लोगों को सुरक्षित जहग पहुंचाने का काम कर रही हैं. रेड क्रॉस की मेंबर, जयंती का कहना है कि उन्होंने अभी तक 1000 लोगों का सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया है. उनका कहना है कि लोग काफी डरे-सहमे हुए है और उनकी टीम के साथ जाना नहीं चाह रहे. लोगों के डर की वजह उनकी संपत्ति चोरी होना भी है. हालांकि जयंति के अनुसार रेड क्रॉस की टीम किसी भी हालत में कल सुबह तक लोगों का बचाव करेगी वो भी बिना किसी क्षति के.
Odisha: #Visuals from a relief camp in Puri; Jayanti, a Red Cross member, says, "1,000 people have been evacuated. Many people aren't willing to come, scared their belongings will be stolen. But we'll evacuate them tomorrow morning at any cost.We want zero casualty." #FaniCyclone pic.twitter.com/2zYggJUicm
— ANI (@ANI) May 2, 2019
12:08 AM – May 3, 2019 : ओडिसा सरकार ने मुख्य जिला स्वास्थ्य अधिकारी, रायगढा, शिव प्रसाद पढी को बर्खास्त कर दिया है. राज्य सरकार ने तूफान को देखते हुए सभी स्वास्थ्य अधिकारियों के छुट्टी को रद्द कर दिया था. बावजूद इसके शिव प्रसाद ड्यूटी में मौजूद नही रहे.
Odisha government has suspended Chief District Medical Officer (CDMO) of Rayagada, Siva Prasad Padhi, for not joining duty despite Government's order cancelling holidays of all the employees in Health Department in view of the cyclonic storm #Fani
— ANI (@ANI) May 2, 2019
12:03 AM – May 3, 2019 : एकबार चलने वाली तूफान की गति कम होते ही वापस बिजली सप्लाई दे दी जायेगी : ओडिसा सरकार
Odisha Government: Once the wind speed reduces, power supply shall be restored in a phased manner after necessary checking of electrical installations https://t.co/I1TkhBMYmk
— ANI (@ANI) May 2, 2019
12:03 AM – May 3, 2019 : ओडिसा गर्वनमेंट ने फैसला लिया है कि तीन मई को पुरी और आसपास के इलाके में बिजली सप्लाई को काट दिया जायेगा ताकि जानमाल और संपत्ति की क्षति ज्यादा से ज्यादा न हो. सरकार ने हवा के रफ्तार का मानक 50 किलोमिटर प्रति घंटा होने के स्थिती में यह फैसला लिया हैं.
Odisha Government: In view of very severe cyclonic storm #Fani scheduled to landfall near Puri on 3 May, it has been decided to disconnect the power supply when the wind speed reaches 50 km/hr as a precautionary measure for the safety of people & equipment.
— ANI (@ANI) May 2, 2019
9:19 PM – ओडिसा के सीएम नवीन पटनायक विशेष राहत दल के ऑफिस पहुंचे. वहां उन्होंने तूफान को लेकर तैयारियों का जायजा लिया. साथ ही सीएम ने तूफान की भयावक्ता को देखते हुए लोगों से यह अपिल की, अपने घरों से बाहर न निकलें. सुरक्षित स्थानों पर रहें. सीएम ने अधिकारियों को भी यह निर्देश दिया है कि तूफान से निपटने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें.
CMO Odisha: CM Naveen Patnaik visited Special Relief Organisation office to review preparedness, and appealed to people to remain indoors until #CycloneFani passes & advised all officials to make their best efforts to face the cyclone. pic.twitter.com/wfZGPw0adD
— ANI (@ANI) May 2, 2019
करीब 102 ट्रेनें रद्द, पर्यटकों के लिए तीन विशेष ट्रेनें लगाई गईं
रेलवे ने बृहस्पतिवार को कहा कि ‘अत्यंत गंभीर’ चक्रवात ‘फनी’ के कारण बीते दो दिन में करीब 102 ट्रेनों को रद्द किया गया है जबकि प्रभावित क्षेत्रों में फंसे यात्रियों को निकालने के लिए तीन विशेष ट्रेन सेवा में लगाई गई हैं.
चार ट्रेन का मार्ग परिवर्तित किया गया है. उधर, अधिकारियों का कहना है कि चक्रवात के ओडिशा, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल को प्रभावित करने की संभावना है. चक्रवात के शुक्रवार को ओडिशा में पुरी के दक्षिणी भाग से टकराने की संभावना है.
रेलवे ने कहा कि अगर प्रस्तावित यात्रा के तीन दिन के भीतर टिकट रद्द करने के लिए पेश किया जाता है तो वह यात्रियों को रद्द ट्रेन या रूट बदलने वाली ट्रेन के लिए पूरा पैसा वापस करेगा. रेलवे ने बुधवार को 81 ट्रेनें रद्द होने की घोषणा की थी. रद्द ट्रेनों में हावड़ा-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस, पटना-एनार्कुलम एक्सप्रेस, नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस, हावड़ा-हैदराबाद ईस्ट कोस्ट एक्सप्रेस, भुवनेश्वर- रामेश्वरम एक्सप्रेस शामिल हैं.
नयी दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस, नयी दिल्ली-पुरी नंदन कानन एक्सप्रेस, पुरी-नयी दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस और नई दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस ट्रेनों जिन्हें बृहस्पतिवार को अपनी यात्रा शुरू करनी थी, को रद्द करना पड़ा.
Latest on #CycloneFANI. System is approximately 164 km ESE of Vizag as of now. The central pressure of the system is 958 hPa. Max sustained winds around the system centre is 200Kmph. Moved slowly in a Northerly direction in last one hour @nsitharaman @PMOIndia @NDRFHQ @ndmaindia pic.twitter.com/53yQf7tsFR
— SpokespersonNavy (@indiannavy) May 2, 2019
रेलवे ने छह और ट्रेनों को रद्द कर दिया जिन्हें शुक्रवार को यात्रा शुरू करनी थी. इसमें भुवनेश्वर-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस और पुरी-नयी दिल्ली नंदन कानन एक्सप्रेस शामिल हैं. रेलवे ने सभी जोनों के संभागीय प्रबंधकों को निर्देश जारी किये कि भद्रक(ओडिशा)-विशाखापट्टनम खंड की दोनों दिशाओं में यात्रियों को ट्रेनें रद्द किये जाने, गंतव्य से पहले यात्रा खत्म किये जाने और ट्रेनों का मार्ग बदलने जाने के बारे में जानकारी हेतु महत्वपूर्ण स्टेशनों पर बार बार घोषणाएं की जाएं.
रेलवे ने अब तक प्रभावित क्षेत्रों से यात्रियों को लाने के लिए तीन पर्यटक विशेष ट्रेनों की घोषणा की है. एक विशेष ट्रेन दिन में 12 बजे पुरी से शुरू होगी जो कोलकाता के शालीमार की तरफ जाएगी. इसमें आरक्षित एवं अनारक्षित डिब्बे हैं. यह ट्रेन खुर्दा रोड, भुवनेश्वर, कटक, जाजपुर, केन्दुझार रोड, भद्रक, बालेश्वर और खड़गपुर स्टेशन पर रुकेगी.
दो अन्य विशेष ट्रेनें पुरी से हावड़ा जाएंगी. इससे पहले बुधवार को, रेलवे ने निर्देश दिया था कि सभी प्रमुख स्टेशनों के स्टॉलों पर सूखे खाने का सामान, ‘जनता खाना’ और पीने के पानी की बोतलों को पर्याप्त संख्या में उपलब्ध कराया जाए. रेलवे ने कहा, आपातकाल नियंत्रण विभाग चौबीसों घंटे काम कर रहा है और वह हेल्पलाइन नंबर के जरिये यात्रियों की मदद कर रहा है. किसी भी कर्मचारी को अगले तीन दिन छुट्टी पर नहीं जाने को कहा गया है.
आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए देश की शीर्ष संस्था राष्ट्रीय संकट प्रबंधन समिति (एनसीएमसी) ने बुधवार को चक्रवात ‘फनी’ की तैयारियों की समीक्षा की थी. प्रभावित क्षेत्रों से निकाले जाने वाले लोगों के लिए करीब 900 चक्रवात आश्रय गृह बनाये गये हैं.