छवि धूमिल करने के लिए केजरीवाल और आप नेताओं पर करूंगा मुकदमा : हंस राज हंस

नयी दिल्ली : पंजाबी गायक एवं उत्तर पश्चिम दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार हंस राज हंस ने शुक्रवार को कहा कि वह अपनी छवि ‘धूमिल’ करने को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और अन्य आप नेताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे. आप ने आरोप लगाया है कि हंस ने 2014 में कथित तौर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2019 4:27 PM

नयी दिल्ली : पंजाबी गायक एवं उत्तर पश्चिम दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार हंस राज हंस ने शुक्रवार को कहा कि वह अपनी छवि ‘धूमिल’ करने को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और अन्य आप नेताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे. आप ने आरोप लगाया है कि हंस ने 2014 में कथित तौर पर धर्म परिवर्तन किया था, इसलिए वह उत्तरी पश्चिमी दिल्ली सुरक्षित सीट से आम चुनाव नहीं लड़ सकते हैं.

हंस ने इस आरोप का खंडन किया और कहा कि अगर वह अपना धर्म परिवर्तन करते तो उनके अपने ही परिवार के लोग उन्हें घर से बाहर निकाल देते. उन्होंने कहा, ‘मैं एक वाल्मीकि परिवार में जन्मा हूं और मेरी मां संत वाल्मीकि की पूजा करती है. अगर मैं धर्म परिवर्तन कर इस्लाम कबूल करता तो वह (मां) मुझे मार ही डालती.’

हंस ने कहा कि वह अरविंद केजरीवाल समेत आप नेताओं के आरोपों से बेहद आहत हैं और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे. उन्‍होंने कहा कि झूठे आदमी ने फिर झूठ बोला. गंदगी की परिभाषा को उजाकर करने वाले को देखना है तो वो केजरीवाल हैं. एससी/एसटी एक्‍ट के तहत मामला दर्ज करवाउंगा.

Next Article

Exit mobile version