19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM मोदी का एयरस्ट्राइक को लेकर कांग्रेस पर तंज, कहा – पहले मांगा सबूत, अब कह रही है ”मी टू-मी टू”

सीकर (राजस्थान) : सेना, शहादत और एयर स्ट्राइक को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस किसी भी तरह यह साबित करने पर तुली है कि उसकी सरकारों ने भी एयर स्ट्राइक की. कांग्रेस अब ‘मी टू-मी टू’ कर रही है. राजस्थान के शेखावटी इलाके के सीकर […]

सीकर (राजस्थान) : सेना, शहादत और एयर स्ट्राइक को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस किसी भी तरह यह साबित करने पर तुली है कि उसकी सरकारों ने भी एयर स्ट्राइक की. कांग्रेस अब ‘मी टू-मी टू’ कर रही है.

राजस्थान के शेखावटी इलाके के सीकर शहर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, चुनाव के पहले चार चरणों में चारों खाने चित होने के बाद अब कांग्रेस एक नया पैंतरा चला रही है. गुरुवारको कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने बयान दिया कि हमारे समय में भी कई बार सर्जिकल स्ट्राइक की गयी. अब कांग्रेस किसी भी तरह यह साबित करने पर तुली है कि हमने भी सर्जिकल स्ट्राइक की थी. मोदी ने कहा, ये कैसी स्ट्राइक थी भाई, जिसके बारे में आतंकियों को कुछ नहीं पता, स्ट्राइक करने वालों को कुछ नहीं पता, पाकिस्तान को कुछ नहीं पता और न देश की जनता को कुछ पता है. मोदी ने कहा, पहले इन्होंने कहा कि ऐसा कुछ होता ही नहीं है, पहले मजाक उड़ाया जब देखा कि जनता मोदी के साथ है तो विरोध करना शुरू कर दिया. अब तीसरा रास्ता अपनाने लगे कि हमने भी स्ट्राइक की थी.

पहले उपेक्षा, फिर विरोध और अब हमने भी किया था. मी टू-मी टू, अरे तेरी मी टू. उन्होंने कहा, एसी कमरों में बैठकर कागज में सर्जिकल स्ट्राइक कांग्रेस ही कर सकती है. पहले कांग्रेस के एक नेता ने कहा कि हमने तीन बार सर्जिकल स्ट्राइक की. मुझे लगता है कि कांग्रेस में ऐसे लोग हैं जो उम्र के किसी भी पड़ाव में वीडियो गेम खेलते रहते हैं और शायद सर्जिकल स्ट्राइक को भी वीडियो गेम समझकर आनंद लेते होंगे. उन्होंने कहा, चुनाव के चार चरण बीतते-बीतते चार महीने में ही कांग्रेस की सर्जिकल स्ट्राइक की संख्या जो पहले तीन थी कल उनके एक बड़े नेता ने छह कर दी. शायद चुनाव पूरा होते-होते उनके गली मोहल्ले वाले कह देंगे अरे हम तो हर दिन स्ट्राइक करते थे. झूठ बोलने में क्या जाता है. 23 मई को जब नतीजे आयेंगे, तो उसके बाद कांग्रेस कहेगी हमने छह नहीं 600 बार सर्जिकल स्ट्राइक की थी.

मोदी ने कहा, कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने कहा, सेना में वही लोग जाते हैं जिनके पास दो वक्त का खाना नहीं है. ये हमारे वीर बेटों और उनकी माताओं का अपमान है या नहीं? सीकर में मोदी का भाषण एयर स्ट्राइक, सेना, सैनिक और शौर्य पर केंद्रित रहा और उन्होंने इन मुद्दों पर कांग्रेस की खूब आलोचना की. मोदी ने कहा, कांग्रेस के मन में कभी देश की रक्षा करने वालों के लिए सम्मान नहीं रहा है. इसलिए कांग्रेस ने कभी उनके हितों के बारे में नहीं सोचा. उन्होंने कहा, कांग्रेस का पंजा हमेशा मलाई के चक्कर में रहता है. जहां मलाई नहीं, वहां कांग्रेस कभीगयी नहीं. ये भी एक वजह है कि कांग्रेस के आते ही महंगाई आसमान छूने लगती है. यानी कांग्रेस आयी, महंगाई लायी. उन्होंने कहा, कांग्रेस सरकार ने समाज को वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया है. यही कारण है कि सभी वर्गों को साथ लेकर चलना कांग्रेस की फितरत नहीं रही. लेकिन, भाजपा के लिए समाज का हर व्यक्ति महत्वपूर्ण है. विकास हर व्यक्ति, हर क्षेत्र तक पहुंचे इसके लिए हम प्रयासरत हैं.

मोदी ने कहा, 23 मई को जब फिर एक बार मोदी सरकार बनेगी तो जो पानी आज पाकिस्तान जा रहा है वह पानी हिंदुस्तान के खेतों में जायेगा. मोदी ने कहा, याद कीजिये कांग्रेस के एक नेता ने सेना को गली का गुंडा कहा, कांग्रेस के और नेता वायुसेना को झूठा कहते हैं और जब हमारे सपूत जान हथेली में रखकर आतंकियों को घर में घुसकर मारते हैं तो कांग्रेस के नेता सवाल उठाते हैं कि आतंकियों की लाश कहां हैं. उन्होंने कहा, एक तरफ हम सभी राष्ट्र रक्षा के लिए सबको जोड़ने की बात करते हैं, वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस राष्ट्र रक्षा करने वालों का हर मौके अपमान करती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें