श्रावस्ती : उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शनिवार को सपा, बसपा और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए दावा किया कि जनता की गरीबी देखकर तीनों ही दल खुश होते हैं. मौर्य ने श्रावस्ती की एक चुनावी जनसभा में कहा कि जब तक देश में गरीबी रहेगी, तब तक उनकी (सपा-बसपा-कांग्रेस) पार्टी रहेगी.
इसे भी देखें : केशव प्रसाद मौर्य ने पीएम मोदी से की मुलाकात
उन्होंने कहा कि सपा-बसपा को मालूम है कि जब तक प्रदेश में गरीबी रहेगी और जातीय समीकरण रहेगा, तब तक इनकी दुकान चलती रहेगी. उन्होंने कहा कि ये जानते हैं कि अगर देश से गरीबी और जातिवाद खत्म हो जायेगा, तो इनकी दुकान पर ताला लग जायेगा. इसलिए इन विरोधियों में खलबली मची हुई है.
मौर्य ने कहा कि ये विरोधी गांव-गांव जाकर किसानों और गरीबों को जातिवाद के नाम पर भड़का रहे हैं. वहीं, कांग्रेस के पास अब फोटो खिंचाने वाले नेताओं के अलावा कोई और नहीं बचा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की वजह से ही आज मसूद अजहर पर वैश्विक आतंकवादी का ठप्पा लगा है. चीन को भी आखिरकार अपने पैर पीछे खींचने पड़े हैं.
मौर्य ने कहा कि अगर आप आतंकवाद से लेकर देश की बेहतर सुरक्षा चाहते हैं, तो एक बार फिर से मोदी सरकार को लाइए. उन्होंने कहा कि आप लोगों ने सपा, बसपा और कांग्रेस का काम देखा. हमारे काम को भी आपने देखा है. दोबारा हम चुनाव जीतकर आयेंगे, तो देश को उन्नति के रास्ते पर ले जाने का काम और तेजी से किया जायेगा.