12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”पप्पू” नहीं हैं राहुल गांधी : सैम पित्रोदा

इंदौर : भाजपा पर पिछले एक दशक से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ दुष्प्रचार का आरोप लगाते हुए इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के प्रमुख सैम पित्रोदा ने रविवार को कहा कि वह ‘पप्पू’ नहीं, बल्कि बेहद पढ़े-लिखे और समझदार नेता हैं. पित्रोदा ने कहा, भाजपा राहुल के खिलाफ पिछले 10 साल से लगातार कुछ न […]

इंदौर : भाजपा पर पिछले एक दशक से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ दुष्प्रचार का आरोप लगाते हुए इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के प्रमुख सैम पित्रोदा ने रविवार को कहा कि वह ‘पप्पू’ नहीं, बल्कि बेहद पढ़े-लिखे और समझदार नेता हैं.

पित्रोदा ने कहा, भाजपा राहुल के खिलाफ पिछले 10 साल से लगातार कुछ न कुछ कह रही है, लेकिन इसके ठीक उलट मुझे उनके नेतृत्व पर पूरा विश्वास है. वह पप्पू नहीं हैं. वह बेहद पढ़े-लिखे और समझदार शख्स हैं. वह एक युवा नेता हैं और भारत को युवा नेताओं की जरूरत है.

गौरतलब है कि खासकर सोशल मीडिया के ट्रोल राहुल पर हमला करने के लिये उन्हें अक्सर पप्पू के नाम में संबोधित करते हैं. संचार तकनीक के 77 वर्षीय विशेषज्ञ ने कहा, मैंने राहुल की दादी (इंदिरा गांधी) और उनके पिता (राजीव गांधी) के साथ काम किया है. मैंने राहुल के साथ भी इस बारे में विचार-विमर्श करते हुए अच्छा-खासा वक्त बिताया है कि हम देश को किस तरह आगे ले जा सकते हैं.

पित्रोदा ने कहा कि भारत को आधुनिक सोच वाले ऐसे नेताओं की जरूरत है जो जुमलों से नहीं, बल्कि नयी तकनीक से लैस हों. उन्होंने केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर झूठ फैलाये जा रहे हैं और विपक्षी नेताओं पर निजी हमले सामान्य हो चुके हैं.

* राजीव गांधी पर पीएम मोदी की टिप्‍पणी से ‘बतौर गुजराती’ शर्मिंदा हूं : सैम पित्रोदा

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ताजा टिप्पणी की निंदा करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने रविवार को कहा कि एक दिवंगत हस्ती के बारे में अनर्गल बयानबाजी के कारण वह एक गुजराती होने के नाते शर्मिंदा महसूस कर रहे हैं.

पित्रोदा इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के प्रमुख हैं. उन्होंने इंदौर प्रेस क्लब में संवाददाताओं से कहा, देश के मौजूदा प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के बारे में जो अनर्गल टिप्पणी की, उससे मुझे बतौर गुजराती शर्म आती है. मैं भी उसी गुजरात से ताल्लुक रखता हूं जिस सूबे में महात्मा गांधी का जन्म हुआ था.

राजीव के करीबी सलाहकार रहे 77 वर्षीय संचार तकनीक विशेषज्ञ ने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, मुझे यह देखकर बहुत दु:ख होता है कि गुजरात से आने वाले लोग इतना नीचे गिरकर एक दिवंगत हस्ती (राजीव गांधी) के बारे में इस कदर झूठ बोल सकते हैं.

मोदी ने शनिवार को उत्तरप्रदेश में एक चुनावी रैली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमले के दौरान उनके दिवंगत पिता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का नाम लिये बगैर कहा था, आपके पिताजी को आपके राज दरबारियों ने गाजे-बाजे के साथ मिस्टर क्लीन बना दिया था. लेकिन देखते ही देखते भ्रष्टाचारी नम्बर वन के रूप में उनका जीवनकाल समाप्त हो गया.

चुनाव प्रचार के समय विवादास्पद बयानबाजी कर नियमों के कथित उल्लंघन के अलग-अलग मामलों में प्रधानमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को निर्वाचन आयोग द्वारा लगातार क्लीन चिट दिये जाने के सवाल पर पित्रोदा ने इस स्वायत्त संवैधानिक संस्था के प्रमुख को आत्म चिंतन की सलाह दी.

उन्होंने कहा, यह बात खुद चुनाव आयुक्त को सोचनी है कि वह देश के चुनाव आयुक्त हैं या वह किसी सियासी पार्टी की नुमाइंदगी करते हैं? इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के प्रमुख ने सत्तारूढ़ भाजपा पर लोकतंत्र को हाईजैक करने का आरोप लगाते हुए कहा, हम देख रहे हैं कि सरकारी संस्थानों पर कब्जा कर लिया गया है.

इन संस्थानों के प्रमुख डरे हुए हैं. पित्रोदा ने कहा, पिछले पांच साल में मोदी सरकार ने भाजपा के चुनावी वादे नहीं निभाये. इस सरकार ने केवल झूठ बोला और कोई उल्लेखनीय काम नहीं किया. इसके बावजूद जब युवा विद्यार्थी मोदी से प्रभावित हो जाते हैं, तो हमें बड़ा अचरज होता है. उन्होंने एक सवाल पर कहा, हां, बिल्कुल सच और वाजिब बात है कि यह हमारी कमजोरी है कि हम युवाओं तक अपनी बात नहीं पहुंचा पा रहे हैं, लेकिन हम भाजपा की तरह सोशल मीडिया पर झूठ फैलाने के लिये करोड़ों रुपये खर्च नहीं कर सकते.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें