शिमला : हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में रविवार को एक कार खाई में गिर जाने से उसमें सवार पांच भाजपा कार्यकर्ताओं की मौत हो गयी.
कार्यकर्ता सिराज तहसील के भटकीधर में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की रैली में शामिल होने जा रहे थे. पुलिस के मुताबिक उनकी कार बागाचानोगी के पास 300 मीटर गहरी खाई में गिर गयी.हालांकि, कार चालक बच गया. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा रहा है.