अमेठी : विकास बनाम वीआइपी तमगे के सवाल पर टिका चुनाव, राहुल गांधी और स्मृति ईरानी दूसरी बार हैं आमने-सामने

अमेठी उत्तर प्रदेश और पांचवें चरण में हो रहे चुनाव की दूसरी महत्वपूर्ण सीट है, जहां से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी चौथी बार लोकसभा पहुंचने के लिए चुनाव मैदान में हैं. उनके मुकाबले एक बार भी भाजपा ने स्मृति ईरानी को मैदान में उतारा है. स्मृति राहुल को यहां कड़ी चुनौती पेश कर रही हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2019 5:33 AM
अमेठी उत्तर प्रदेश और पांचवें चरण में हो रहे चुनाव की दूसरी महत्वपूर्ण सीट है, जहां से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी चौथी बार लोकसभा पहुंचने के लिए चुनाव मैदान में हैं. उनके मुकाबले एक बार भी भाजपा ने स्मृति ईरानी को मैदान में उतारा है. स्मृति राहुल को यहां कड़ी चुनौती पेश कर रही हैं.
स्मृति 2014 के में भी इस सीट पर राहुल को चुनौती दे चुकी हैं, लेकिन 1,07,903 वोटाें यानी 12.33 प्रतिशत वोट के अंतर से राहुल गांधी से हार गयी थीं. तब आम आदमी पार्टी के कुमार विश्वास भी मैदान में थे, पर महज 2.92 फीसदी वोट ला सके थे. सपा-बसपा ने राहुल के खिलाफ उम्मीदवार नहीं दिया है. अलबत्ता, दो निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में जरूर हैं. लिहाजा, इस सीट पर भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर है.
राहुल से नाराजगी, मगर समर्थन भी उन्हीं का
अमेठी के विकास मिश्रा राहुल से नाराज हैं. कहते हैं, पांच साल में राहुल कभी-कभार आये. हालांकि वह वोट राहुल को ही देंगे. कहते हैं, अभी यह वीआइपी क्षेत्र है. राहुल हार गये, तो अमेठी की पहचान खो जायेगी. वह अपनी हालिया मुंबई यात्रा का जिक्र करते हुए बताते हैं कि वापसी का रिजर्वेशन नहीं था. उप्र की सभी ट्रेनें भरी थीं. रिजर्वेशन विंडो पर बैठी महिला से अमेठी का टिकट मांगा, तो उसने पूछा, राहुल गांधी की अमेठी? पांच मिनट में कन्फर्म टिकट मिल गया.
विकास बनाम वीआइपी का मुद्दा
लोग मानते हैं कि इस लोकसभा सीट का परिणाम सिर्फ एक बात पर निर्भर है कि यहां के वोटर विकास चाहते हैं या वीआइपी क्षेत्र का तमगा. अमेठी के गांवों में अधिकतर सड़कें, नालियां बदहाल हैं. बिजली नियमित रूप से नहीं आती है. स्कूल-कॉलेजों का अभाव है. लोग नरेंद्र मोदी को वोट देने की बात कह रहे हैं.
लोकसभा चुनाव 2014 का परिणाम
राहुल गांधी, कांग्रेस
408,651
स्मृति ईरानी, भाजपा
300,748
डीपी सिंह बसपा
57,716
कुमार विश्वास, आप
25,527
जीत का अंतर
1,07,903
राहुल गांधी व प्रतिद्वंद्वियों के वोट शेयर (%)
वर्ष कांग्रेस भाजपा बसपा
2004 66.18 34.38 16.85
2009 71.78 5.81 14.54
2014 46.71 34.38 6.60
तीनों चुनावों में कांग्रेस के उम्मीदवार राहुल थे. 2014 में स्मृति के आने पर उनके वोट शेयर में 25.07% की गिरावट आयी.

Next Article

Exit mobile version