Cyclonefani के बाद प्रभावित क्षेत्रों का पीएम नरेंद्र मोदी ने किया दौरा, एक हजार करोड़ सहायता की घोषणा की

भुवनेश्वर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चक्रवाती तूफान ‘फोनी’ से हुए नुकसान का जायजा लेने भुवनेश्वर पहुंचे हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के साथ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया औरमुख्यमंत्री नवीन पटनायक और प्रदेश के अधिकारियों के साथ बैठक की. प्रधानमंत्री ने तूफान के दौरान राज्य सरकार द्वारा किये गये कार्यों की तारीफ की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2019 9:40 AM

भुवनेश्वर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चक्रवाती तूफान ‘फोनी’ से हुए नुकसान का जायजा लेने भुवनेश्वर पहुंचे हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के साथ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया औरमुख्यमंत्री नवीन पटनायक और प्रदेश के अधिकारियों के साथ बैठक की. प्रधानमंत्री ने तूफान के दौरान राज्य सरकार द्वारा किये गये कार्यों की तारीफ की और कहा कि राज्य और केंद्र सरकार के बीच बेहतर सामंजस्य हैं और दोनों मिलकर प्रभावितों के लिए राहत कार्य कर रहे हैं. इससे पहले आज सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भुवनेश्वर पहुंचे उनके स्वागत के लिए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान हवाई अड्डे पहुंचे.

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बंगाल जाने और वहां की स्थिति की समीक्षा और बैठक की पेशकश मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सामने रखी जिसे ममता बनर्जी ने ठुकरा दिया और कहा कि चुनाव के कारण अभी वक्त नहीं है.

लोकसभा चुनाव 2019 LIVE: पांचवें चरण का मतदान जारी, सुबह नौ बजे तक लगभग 13 प्रतिशत मतदान

Next Article

Exit mobile version