स्मृति ईरानी की बेटी को CBSE 10वीं में 82 प्रतिशत अंक
नयी दिल्ली : केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी चुनाव के नतीजे आने से पहले 10वीं के नतीजों का जश्न मना रही हैं, क्योंकि उनकी बेटी ने 82 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. बेटे के बाद अब बेटी की उपलब्धि की जानकारी ईरानी ने ट्विटर पर दी. ईरानी ने लिखा, 10वीं बोर्ड के नतीजे आ गए हैं. […]
नयी दिल्ली : केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी चुनाव के नतीजे आने से पहले 10वीं के नतीजों का जश्न मना रही हैं, क्योंकि उनकी बेटी ने 82 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं.
बेटे के बाद अब बेटी की उपलब्धि की जानकारी ईरानी ने ट्विटर पर दी. ईरानी ने लिखा, 10वीं बोर्ड के नतीजे आ गए हैं. मेरी बेटी ने 82 प्रतिशत अंक पाए हैं. गर्व है कि चुनौतियों के बावजूद उसने अच्छा किया. काफी आगे जाना है जो.
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने आज ही 10वीं के नतीजों की घोषणा की है. सोमवार को 12वीं के नतीजे घोषित किए गए थे. ईरानी के बेटे ने 12वीं में 91.1 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे, जिसकी जानकारी भी मंत्री ने ट्विटर पर दी थी.