VIRAL : पिता का अंतिम संस्कार कर सीधे वोट डालने पहुंचा युवक
Lok Sabha Elections 2019 5th Phase Voting : लोकसभा चुनाव 2019 के पांचवें चरण के लिए 7 राज्यों की 51 सीटों पर मतदान संपन्न हुआ. लोकसभा की 51 सीटों पर वोटिंग के बीच मध्य प्रदेश में लोकतंत्र के महापर्व केप्रति निष्ठा की एक अलग मिसाल देखने को तब मिली, जब एक शख्स ने अपने पिता […]
Lok Sabha Elections 2019 5th Phase Voting : लोकसभा चुनाव 2019 के पांचवें चरण के लिए 7 राज्यों की 51 सीटों पर मतदान संपन्न हुआ.
लोकसभा की 51 सीटों पर वोटिंग के बीच मध्य प्रदेश में लोकतंत्र के महापर्व केप्रति निष्ठा की एक अलग मिसाल देखने को तब मिली, जब एक शख्स ने अपने पिता का अंतिम संस्कार पूरा कर सीधे पोलिंग बूथ पहुंच अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.
मामला मध्य प्रदेश के छत्तरपुर का है. यह शख्स पिता का अंतिम संस्कार पूरा कर पोलिंग बूथ पहुंचा और वोट डाला. सोशल मीडिया में आयी तस्वीर में यह शख्स सफेद कपड़े में और सिर मुंडवाकर नजर आ रहा है. आमतौर पर ऐसा लिबास हिंदू धर्म में किसी के अंतिम संस्कार के दौरान ही पहना जाता है, जिसमें यह शख्स दिख रहा है.
Madhya Pradesh: A man in Chhatarpur arrives to vote, after his father's last rites earlier today. #LokSabhaElections2019 #Phase5 pic.twitter.com/99YoCEJ7Ch
— ANI (@ANI) May 6, 2019
देखते ही देखते यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी. इस पर कई यूजर्स ने इस शख्स की तारीफ भी की. एक यूजर ने लिखा है – लाजवाब! ऐसे लोग ही लोकतंत्र को मजबूत करते हैं. आपको सलाम भाई.
वहीं एक अन्य यूजर ने इस शख्स के जज्बे को सलाम करते हुए कमेंट किया है, यह वोटर उनलोगों के सामने मिसाल पेश कर चुका है, जो वोट डालने के लिए मतदान केंद्र नहीं पहुंचते हैं और किसी जरूरी काम का बहाना बनाते हैं.
गौरतलब है कि सोमवार को सात राज्यों की 51 सीटों के लिए वोटिंग हुई, जिसमें 656 उम्मीदवारों की किस्मत इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में कैद हो गयी है.
सत्तारूढ़ भाजपा और इसके सहयोगियों के लिए इस चरण में काफी कुछ दांव पर लगा हुआ है, क्योंकि 2014 के चुनावों में इसने इनमें से 40 सीटों पर जीत दर्ज की थी और दो सीटों पर कांग्रेस ने जीत हासिल की थी जबकि शेष पर अन्य विपक्षी दलों ने जीत हासिल की.
उत्तरप्रदेश में 14 सीटों, राजस्थान में 12 सीटों, पश्चिम बंगाल और मध्यप्रदेश में सात-सात सीटों पर चुनाव होंगे जबकि बिहार में पांच और झारखंड में चार सीटों के लिए चुनाव संपन्न हुआ. इसके अलावा, जम्मू-कश्मीर के लद्दाख सीट और अनंतनाग सीट के लिए पुलवामा और शोपियां जिलों में भी चुनाव हुआ.