खुद की सीट पर वोट नहीं दे पायेंगे पीएम मोदी व अखिलेश

वाराणसी : पूर्वांचल के चुनावी मैदान में उतरे तमाम प्रत्याशी वोट मांगने को तपती दोपहरी में गांव-मोहल्लों में पसीना बहा रहे हैं, लेकिन खुद अपना ही वोट अपने को नहीं दे सकेंगे. इनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव, केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय और भोजपुरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2019 6:11 AM
वाराणसी : पूर्वांचल के चुनावी मैदान में उतरे तमाम प्रत्याशी वोट मांगने को तपती दोपहरी में गांव-मोहल्लों में पसीना बहा रहे हैं, लेकिन खुद अपना ही वोट अपने को नहीं दे सकेंगे. इनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव, केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय और भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ शामिल हैं.
वाराणसी संसदीय सीट को ही लें, तो भाजपा प्रत्याशी पीएम मोदी गुजरात के, तो आजमगढ़ से मैदान में उतरे अखिलेश मैनपुरी के वोटर हैं. गाजीपुर सीट से चुनाव लड़ रहे भाजपा उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा, गठबंधन के अफजाल अंसारी और कांग्रेस के अजीत कुशवाहा का नाम बलिया संसदीय क्षेत्र में आने वाले मोहमदाबाद विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची में है.
इसी तरह चंदौली सीट से भाजपा प्रत्याशी महेंद्र नाथ पांडेय वाराणसी जिले के मतदाता हैं. उनकी प्रतिद्वंद्वी जन अधिकारी पार्टी की शिवकन्या बांदा की, गठबंधन के प्रत्याशी संजय चौहान गाजीपुर के रहने वाले हैं. चौहान गाजीपुर के मतदाता हैं. पूर्वांचल के वाराणसी, चंदौली, मीरजापुर, गाजीपुर, जौनपुर, आजमगढ़, बलिया, भदोही, सोनभद्र और मऊ जिलों में लोकसभा की 13 सीटें हैं. इन सीटों पर छठे और सातवें चरण में वोट डाले जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version