अगस्ता वेस्टलैंडः स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने मांगी रिपोर्ट, आखिर क्यों रद्द की आरोपी का पासपोर्ट

नयी दिल्लीः अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर मामले से जुड़े मनी लॉड्रिंग केस में मंगलवार को स्पेशल सीबीआई कोर्ट में सुनवायी हुई.कोर्ट ने पासपोर्ट ऑफिस से रिपोर्ट मांगी है कि किन कारणों से इस मामले के आरोपी राजीव सक्सेना का पासपोर्ट रद्द किया गया है. बता दें कि राजीव सक्सेना मे मेडिकल कारणों का हवाला देकर विदेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2019 11:03 AM

नयी दिल्लीः अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर मामले से जुड़े मनी लॉड्रिंग केस में मंगलवार को स्पेशल सीबीआई कोर्ट में सुनवायी हुई.कोर्ट ने पासपोर्ट ऑफिस से रिपोर्ट मांगी है कि किन कारणों से इस मामले के आरोपी राजीव सक्सेना का पासपोर्ट रद्द किया गया है. बता दें कि राजीव सक्सेना मे मेडिकल कारणों का हवाला देकर विदेश जाने की याचिका फाइल की है.

बता दें कि अगस्ता वेस्टलैंड मामले में वायुसेना के पूर्व प्रमुख एसपी त्यागी सहित कई आरोपित हैं. गौरतलब है कि राजीव सक्‍सेना इस मामले में अब सरकारी गवाह बन चुका है. हाल में राजीव सक्सेना को मेडिकल के आधार पर जमानत मिली थी. सक्‍सेना ने यूरोप, यूके और दुबई की यात्रा के लिए मंजूरी देने को लेकर याचिका दाखिल की है. सक्‍सेना ने अपनी याचिका में बीमारियों के इलाज कराने का हवाला दिया है.

इससे पहले सक्‍सेना की इस याचिका पर शनिवार को सुनवाई के लिए आयी थी मगर, विशेष सीबीआई जज अरविंद कुमार ने सुनवायी के लिये सात मई की तारीख मुकर्रर की थी. इससे पहले कोर्ट ने सक्‍सेना की याचिका पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को नोटिस जारी किया था.

Next Article

Exit mobile version