अंबाला में प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी की तुलना दुर्योधन से की

अंबाला:पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को भ्रष्टाचारी नंबर एक बोलने के बाद कांग्रेस हमलावर हो गई है. राजीव गांधी की बेटी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अब पीएम मोदी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. मंगलवार को हरियाणा के अंबाला में रैली के दौरान पीएम मोदी की तुलना दुर्योधन की. प्रियंका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2019 3:26 PM

अंबाला:पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को भ्रष्टाचारी नंबर एक बोलने के बाद कांग्रेस हमलावर हो गई है. राजीव गांधी की बेटी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अब पीएम मोदी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. मंगलवार को हरियाणा के अंबाला में रैली के दौरान पीएम मोदी की तुलना दुर्योधन की.

प्रियंका ने कहा कि देश का ध्यान भटकाने की कोशिश की जा रही है लेकिन देश ने कभी अहंकार करने वाले को माफ नहीं किया है. इतिहास इसका गवाह है, महाभारत में भी जब श्रीकृष्ण दुर्योधन को समझाने गए थे तो दुर्योधन ने उन्हें ही बंदी बनाने की कोशिश की थी. प्रियंका ने इसी पर रामधारी सिंह दिनकर की एक कविता सुनाई, ‘जब नाश मनुज पर छाता है, पहले विवेक मर जाता है, हरि ने भीषण हुंकार किया, अपना स्वरूप-विस्तार किया, डगमग-डगमग दिग्गज डोले, भगवान कुपित होकर बोले-जंजीर बढ़ा कर साध मुझे, हां, हां दुर्योधन! बांध मुझे.

गांधी ने कहा, ‘चुनाव के प्रचार में बीजेपी के नेता कभी ये नहीं कहते कि उन्होंने जो वादे किए थे, वे पूरे किए या नहीं. कभी शहीदों के नाम पर वोट मांगते हैं, तो कभी मेरे परिवार के शहीद सदस्यों का अपमान करते हैं. उन्होंने मेरे शहीद पिता का अपमान किया है.’ उन्होंने आगे कहा कि यह चुनाव किसी एक परिवार के बारे में नहीं है, ये उन सभी परिवार के बारे में हैं जिनकी उम्मीदें और आशाएं इस प्रधानमंत्री ने पूरी तरह तोड़ दी है.

प्रियंका गांधी ने कहा, ‘हमारे देश की जनता में बहुत विवेक है, यह विवेक नया नहीं है, यह सदियों पुराना विवेक है. आप देश की जनता को गुमराह नहीं कर सकते, कांग्रेस ये चुनाव मुद्दों पर लड़ रही है.’ बता दें कि पीएम मोदी ने एक रैली में राजीव गांधी को भ्रष्टाचारी नंबर वन कहा था, जिसपर राहुल गांधी सहित कांग्रेस के तमाम नेताओं ने बेहद तीखी प्रतिक्रिया दी थी.

Next Article

Exit mobile version