आतंकी बुरहान के गांव में शून्य, डार के गांव में पड़े 15 वोट
श्रीनगर : लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सोमवार को हुई वोटिंग में आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के पोस्टर ब्वाय रहे बुरहान वानी के गांव में किसी ने भी मतदान नहीं किया. इसके साथ ही पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले को निशाना बनाने वाले आत्मघाती हमलावर के गांव में महज 15 लोगों ने वोट डाले. आतंकवाद […]
श्रीनगर : लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सोमवार को हुई वोटिंग में आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के पोस्टर ब्वाय रहे बुरहान वानी के गांव में किसी ने भी मतदान नहीं किया. इसके साथ ही पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले को निशाना बनाने वाले आत्मघाती हमलावर के गांव में महज 15 लोगों ने वोट डाले. आतंकवाद प्रभावित दक्षिण कश्मीर में अन्य शीर्ष आतंकवादी कमांडरों के गांवों में भी शून्य मतदान हुआ. त्राल क्षेत्र में बुरहान वानी के शरीफाबाद गांव में कोई भी मतदान केंद्र तक नहीं पहुंचा. जैश-ए-मोहम्मद के आत्मघाती हमलावर आदिल डार के गांव गुंडीबाग में महज 15 वोट पड़े.
आदिल ने 14 फरवरी को विस्फोटकों से लदी एक कार सीआरपीएफ के काफिले के वाहन से टकरा दी थी, जिसमें 40 जवान शहीद हो गये थे. आतंकवादी संगठन अंसार-गजावत-उल हिंद के प्रमुख जाकिर मूसा के गांव नूराबाद, हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर रियाज नायकू के गांव बेघपोरा और पुलवामा हमले के मास्टरमाइंड मुदासिर खान के गांव शेखपोरा में भी शून्य मतदान हुआ.