महाराष्ट एटीएस ने पुणे विस्फोट को आतंकवादी हमला बताया

पुणे: पुणे में कल हुए कम तीव्रता वाले एक विस्फोट को ‘प्रथम दृष्टया’ आतंकवादी हमला बताते हुए महाराष्ट्र एटीएस ने घटना को लेकर आज अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया. एटीएस (आतंकवाद रोधी दस्ता) ने एक संक्षिप्त बयान जारी कर कहा, ‘‘प्रथम दृष्टया विस्फोट किसी आतंकवादी हमले का हिस्सा लगता है. इसे लेकर विश्रमबाग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2014 8:21 PM

पुणे: पुणे में कल हुए कम तीव्रता वाले एक विस्फोट को ‘प्रथम दृष्टया’ आतंकवादी हमला बताते हुए महाराष्ट्र एटीएस ने घटना को लेकर आज अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया.

एटीएस (आतंकवाद रोधी दस्ता) ने एक संक्षिप्त बयान जारी कर कहा, ‘‘प्रथम दृष्टया विस्फोट किसी आतंकवादी हमले का हिस्सा लगता है. इसे लेकर विश्रमबाग पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है.’’ आईपीसी की धारा 307 (हत्या की कोशिश), 324 (स्वेच्छा से खतरनाक हथियारों या साधनों से चोट पहुंचाना), 120 (बी) (आपराधिक साजिश) के अलावा विस्फोटक अधिनियम और गैरकानूनी गतिविधि निरोधक अधिनियम (यूएपीए) की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. एटीएस ने मामले की तह तक जाने के लिए जिला पुलिस के समन्वय से 10 टीमों का गठन किया है.

बयान में कहा गया है कि विस्फोट स्थल से जुटाए गए सबूतों को रासायनिक एवं फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. इसके अनुसार प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं. राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) की एक टीम ने भी विस्फोट स्थल का दौरा किया है.

Next Article

Exit mobile version