नयी दिल्लीःउत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को दिल्ली में भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में जनसभाओं को संबोधित करते हुए दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर हमला बोला. लोकसभा चुनाव के दौरान पहली बार दिल्ली पहुंचे सीएम योगी ने पश्चिम दिल्ली और पूर्वी दिल्ली में जनसभाओं को संबोधित किया. पश्चिम दिल्ली में भाजपा उम्मीदवार प्रवेश सिंह वर्मा के समर्थन में रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ‘लतखोर’ भी कह डाला.
केजरीवाल को धरना-प्रदर्शन का नेता कहते हुए सीएम योगी ने कहा कि जब कोई नहीं सुधरता है तो उसे लतखोर कहा जाता है. हर व्यक्ति अपने तरीके से जवाब देता है और दिल्ली में वैसी हालत है. इससे पहले सीएम योगी ने पूर्वी दिल्ली में रैली के दौरान कांग्रेस के साथ-साथ दिल्ली के सीएम पर निशाना साधा. पूर्वी दिल्ली से भाजपा उम्मीदवार गौतम गंभीर के समर्थन में रैली को संबोधित करते हुए योगी ने कहा कि यह देखकर आश्चर्य होता है कि आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री यहां की शासन व्यवस्था के लिए सीएम बने हैं या धरना-प्रदर्शन के नेता हैं.
योगी ने कहा कि दिल्ली में जब भी कोई नयी योजना बनती है, कोई विकास का मुद्दा उठता है तो केजरीवाल जी धरने पर बैठ जाते हैं. उन्हें विकास से कोई मतलब नहीं है. केंद्र ने जितने भी योजना लाए उसका लाभ सभी लोगों को मिला. किसी से कोई भेदभाव नहीं किया गया, चाहे वह गैस कनेक्शन देने को लेकर हो या घर. सभी योजनाओं का लाभ सभी को समान रूप से मिला. सीएम योगी ने कहा कि जिस दिल्ली में बार-बार धमाके होते थे, वहां पिछले पांच साल में कोई घटना नहीं हुई है. मोदी जी दिल्ली की अच्छी तरह से सुरक्षा कर रहे हैं. हम कैसी दिल्ली चाहते हैं, पहले वाला दिल्ली या पिछले पांच साल वाला सुरक्षित दिल्ली?
गौतम गंभीर की तारीफ करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैं तो केवल इसलिए आया हूं कि उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम में ओपनिंग बैट्समैन की भूमिका में शानदार पारी खेली है. उनका समर्थन करके मैं दिल्ली की जीत की ओपनिंग के लिए आपके बीच आया हूं.दिल्ली में सातों सीटें भाजपा जीते और उसकी शुरुआत गौतम गंभीर की सीट से हो. इससे पहले सीएम योगी ने कहा कि वह हिंडन एयरबेस पर उतरे और दिल्ली में प्रवेश करने के बाद यहां की सड़कों की हालत देखकर हैरान हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि आप सरकार ने दिल्ली को गड्ढों का शहर बना दिया है.
कांग्रेस पर भी हमला
कांग्रेस पर हमला करते हुए सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस एकदम फेल हो चुकी है. कांग्रेस के शहजादे (राहुल गांधी) पहले ही फेल हो चुके हैं और इसलिए पार्टी ने शहजादी (प्रियंका गांधी) को उतारा और उसके बाद क्या स्थिति हुई? अमेठी में हार देख रहे हैं लेकिन वह वहां के मासूम बच्चों को गाली सिखा रही हैं। मैंने कहा कि कृपया ये गाली-गलौच इटली में जाकर सिखाइए.
अजहर मसूद ‘कुत्ते की मौत मरेगा‘
मोदी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए योगी ने जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित किए जाने की भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि अजहर मसूद का हाल भी ओसामा बिन लादेन जैसा होगा और एक दिन वह कुत्ते की मौत मारा जाएगा जैसे लादेन मारा गया था.