नयी दिल्ली/अंबाला : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वॉड्रा ने मंगलवार को हरियाणा के अंबाला में अपने पिता राजीव गांधी को ‘भ्रष्टाचारी नंबर 1’ कहे जाने पर मोदी की आलोचना की. उन्होंने कहा कि इस देश ने अहंकार और अहम को कभी माफ नहीं किया है. इतिहास इसका साक्षी है, महाभारत इसका साक्षी है. दुर्योधन में भी ऐसा ही अहंकार था. जब भगवान कृष्ण उसे समझाने गये, तो उसने उन्हें बंधक बनाने का प्रयास किया.
प्रियंका जी – आज आपने अहंकार की बात की. मैं आपको याद दिला दूँ की अहंकार की पराकाष्ठा तो उस दिन हुई थी जिस दिन राहुल जी ने अपने ही प्रधान मंत्री डाक्टर मनमोहन सिंह जी का अपमान करते हुए राष्ट्रपति द्वारा जारी अध्यादेश को फाड़ कर फेंका था. कौन किसको सुना रहा है ?
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) May 7, 2019
प्रियंका ने कवि रामधारी सिंह दिनकर की कविता की पंक्तियां भी पढ़ीं- जब नाश मनुज पर छाता है, पहले विवेक मर जाता है. कहा कि अगर पीएम में साहस है, तो उन्हें विकास और रोजगार से जुड़े मुद्दों पर चुनाव लड़ना चाहिए.
प्रियंका के इस बयान के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि प्रियंका जी – आज आपने अहंकार की बात की. मैं आपको याद दिला दूं की अहंकार की पराकाष्ठा तो उस दिन हुई थी जिस दिन राहुल जी ने अपने ही प्रधान मंत्री डाक्टर मनमोहन सिंह जी का अपमान करते हुए राष्ट्रपति द्वारा जारी अध्यादेश को फाड़ कर फेंका था. कौन किसको सुना रहा है ?