साक्षात्कार में बोले पीएम मोदी- मैंने तो राजीव गांधी पर एक फैक्ट ही बताया, कांग्रेस आपा क्यों खो रही

नयी दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 में चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को भ्रष्टाचारी बताये जाने के बाद देश में सियासी तूफान खड़ा हो गया. राजनीतिक दलों सहित देश के हर कोने में इस पर चर्चा होने लगी. चुनाव की गहमागहमी के बीच भाजपा और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2019 10:01 AM

नयी दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 में चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को भ्रष्टाचारी बताये जाने के बाद देश में सियासी तूफान खड़ा हो गया. राजनीतिक दलों सहित देश के हर कोने में इस पर चर्चा होने लगी. चुनाव की गहमागहमी के बीच भाजपा और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग तेज हो गयी. कांग्रेस ने पीएम मोदी की शिकायत यूपी निर्वाचन आयोग से की. मंगलवार को आयोग के जांच रिपोर्ट सौंपी गयी. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, जांच के बाद आयोग ने पाया कि प्रथमदृष्टया प्रधानमंत्री की टिप्पणी को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन नहीं है. इस बीच पीएम मोदी ने एक मीडिया हाउस से बातचीत करते हुए चुनावी मुद्दों, विपक्ष के आरोपों पर जवाब देने समेत देश के राजनीतिक परिदृश्य पर बातचीत की.

इसमें उन्होंने राजीव गांधी वाले मामले पर भी अपनी बात रखी. पीएम मोदी से पूछा गया कि आपने राहुल गांधी के बयानों पर पलटवार करते हुए राजीव गांधी को भ्रष्टाचार से जोड़ा, यह बयान गुस्से में था या इसे आप आगे ले जाएंगे? इस पर पीएम मोदी ने कहा कि मैंने तो महज एक फैक्ट की चर्चा की, जानकारी दी है. मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि आखिर इसके कारण कांग्रेस के पूरे इकोसिस्टम में इतना ज्यादा गुस्सा क्यों है?

जब कांग्रेस अध्यक्ष एक मौजूदा पीएम को गाली देते हैं, उनके परिवार और उनकी गरीबी का मजाक उड़ाते हैं, तब तो कांग्रेस का यही इकोसिस्टम ताली बजाना शुरू कर देता है. लेकिन वहीं जब मैं उनके पिता को लेकर एक स्थापित तथ्य के बारे में कुछ कहता हूं तो ये सारे लोग अपना आपा खो बैठते हैं. सबसे मजेदार बात तो ये है कि कांग्रेस के इको-सिस्टम से भी किसी ने न तो ये कहा कि वो भ्रष्ट नहीं थे और न ही ये कहा कि मैं तथ्यात्मक रूप से गलत था. मैंने पहले भी यह कहा था और फिर से दोहरा रहा हूं. मैं कांग्रेस और उनके इकोसिस्टम को चुनौती देता हूं कि वे दिल्ली में राजीव गांधी के नाम पर चुनाव लड़ कर दिखाएं.

पीएम मोदी से पूछा गया कि कांग्रेस कह रही है कि आप राफेल के मुद्दे से भाग रहे हैं? इस पर पीएम मोदी ने कहा कि इस मुद्दे पर चाहे संसद हो या संसद के बाहर, हर लोकतांत्रिक मंच पर बहस हुई है. ये लोग सुप्रीम कोर्ट गए, लेकिन देखिए क्या हुआ? सीएजी भी गए, लेकिन वहां भी देखिए क्या हुआ? हर बार कांग्रेस एक नए झूठ के साथ सामने आती है और हर बार उसका झूठ हवा में उड़ जाता है. हमारे देश में पहले भी रक्षा सौदों को लेकर न सिर्फ विवाद हुआ, बल्कि उनमें जमकर भ्रष्टाचार भी हुआ. कांग्रेस की यही विरासत थी. शायद, कांग्रेस अध्यक्ष यह समझते हैं कि चूंकि उनके परिवार के लोगों ने हमेशा रक्षा सौदों में निजी स्तर पर गड़बड़ी की है, बेईमानी की है, इसलिए देश में कोई भी ईमानदार रक्षा सौदा संभव ही नहीं है.

विपक्ष का बेहतर नेता आप किसे मानते हैं, यह पूछे जाने पर पीएम मोदी ने कहा कि एज अ पर्सन मुझे सब अच्छे लगते हैं. व्यक्तिगत रूप से हमें किसी से कोई समस्या नहीं. हमारा विरोध राजनीतिक विचारों का है. व्यक्ति के नाते हमें किसी से कोई समस्या नहीं होता. पीएम मोदी ने अंत में कहा कि बीते पांच सालों में देश की जनता का भाजपा सरकार पर भरोसा बढ़ा है. 2014 के मुकाबले 2019 में बहुत कुछ बदलाव आया है. हमें 2025 तक भारत को फाइव ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाना है. हम लोगों के जीवन को आसान बनाने के लिए चौतरफा प्रयास कर रहे हैं.

हाइवे बनाने से लेकर हर गांवों तक बिजली पहुंचाने और रिकॉर्ड संख्या में गैस कनेक्शन देने का काम किया है. आगे हम एग्री-रूरल सेक्टर के लिए 25 लाख करोड़ और वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास लिए 100 लाख करोड़ रुपये का निवेश करेंगे. 21वीं सदी सिर्फ एशिया की सदी नहीं बल्कि भारत की सदी है. भारत विश्व नेता की भूमिका निभाने की ओर बढ़ भी चुका है. आतंकवाद के खिलाफ ग्लोबल अजेंडा तय करने की बात हो या क्लाइमेट चेंज की चुनौती से निपटने की बात हो या फिर काले धन के विरुद्ध लड़ाई हो, भारत आज विश्व में नेतृत्व कर रहा है.

Next Article

Exit mobile version