कर्नाटक : सिद्धरमैया ने CM बनने की संभावनाओं को किया खारिज, कहा- कुर्सी खाली नहीं

बेंगलुरु : कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने राज्य के मुख्यमंत्री में बदलाव की किसी भी संभावना से बुधवार को इनकार किया. उन्होंने माना कि कांग्रेस के कई नेता हैं जो उन्हें मुख्यमंत्री पद पर देखना चाहते हैं और वे ऐसा प्रेमवश कह रहे हैं. जदएस नेता एचडी कुमारस्वामी फिलहाल राज्य के मुख्यमंत्री हैं. सिद्धरमैया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2019 6:08 PM

बेंगलुरु : कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने राज्य के मुख्यमंत्री में बदलाव की किसी भी संभावना से बुधवार को इनकार किया. उन्होंने माना कि कांग्रेस के कई नेता हैं जो उन्हें मुख्यमंत्री पद पर देखना चाहते हैं और वे ऐसा प्रेमवश कह रहे हैं. जदएस नेता एचडी कुमारस्वामी फिलहाल राज्य के मुख्यमंत्री हैं.

सिद्धरमैया ने हुबली में संवाददाताओं से कहा, वे (कांग्रेसजन) अपनी राय व्यक्त कर रहे हैं लेकिन क्या ये अब संभव है? मैं कैसे मुख्यमंत्री बन सकता हूं? उन्होंने कहा, कुछ मेरे प्रति अपने प्रेम की वजह से ऐसा कह रहे हैं. क्या ऐसा कहना गलत है? जब उनसे पूछा गया कि 23 मई को लोकसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद कुछ बदलाव होगा तो कांग्रेस विधायक दल के नेता ने कहा, किसी परिवर्तन का कोई संकेत नहीं है. क्यों कोई परिवर्तन होगा? कुमारस्वामी गठबंधन सरकार के मुख्यमंत्री हैं. जब उनसे पूछा गया कि क्या जदएस मुख्यमंत्री पद कांग्रेस को दे देगी तो सिद्धरमैया ने कहा कि वह इस तरह की अटकलों का उत्तर नहीं दे सकते.

कर्नाटक के गृहमंत्री एमबी पाटिल ने मंगलवार को सिद्धरमैया को बतौर मुख्यमंत्री दोबारा देखने की बात कही थी, लेकिन बाद में स्पष्ट किया कि मौजूदा गठबंधन सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी. पाटिल ने पत्रकारों से कहा, इसमें गलत क्या है? सिद्धारमैया हमारे कांग्रेस के नेता हैं. लोग उन्हें फिर मुख्यमंत्री के तौर पर देखना चाहते हैं. उन्होंने कहा, यहां तक की हम भी उन्हें मुख्यमंत्री के तौर पर देखना चाहते हैं. पांच वर्ष तक उन्होंने कुशल शासन किया है. उन्हें वापस आना ही चाहिए. कांग्रेस विधायकों के बीच सिद्धारमैया को दोबारा शीर्ष पद देखने की बढ़ती मांग के सवाल पर पाटिल ने यह जवाब दिया. चिक्काबल्लापुर से कांग्रेस के विधायक के सुधाकर ने सोमवार को कहा था कि यदि सिद्धारमैया दोबारा मुख्यमंत्री बनते हैं तो यह बेहद अच्छा होगा. दोनों दलों के बीच गतिरोध होने के बावजूद इन्होंने लोकसभा चुनाव एकसाथ लड़ा है.

इस बीच, कर्नाटक के उप-मुख्यमंत्री जी परमेश्वर ने उन खबरों को खारिज कर दिया, जिनमें कहा जा रहा था कि कर्नाटक में कांग्रेस लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद विधानसभा चुनावों की तैयारी कर रही है. परमेश्वर ने कहा कि गठबंधन सरकार अपने पांच साल के कार्यकाल को पूरा करेगी. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने पार्टी के कुछ नेताओं द्वारा कांग्रेस विधायक दल के नेता सिद्धरमैया के लिए एक बार फिर मुख्यमंत्री बनाने के पक्ष में बयान दिये जाने को भी मौजूदा समय में असंगत करार दिया. उन्होंने कहा कि उम्मीदवार चुनने के लिए पार्टी में एक प्रणाली है. परमेश्वर ने कहा कि कुछ अवांछित लोग चुनाव में जाने के बारे में खबरें फैला रहे हैं. कोई चुनाव के लिए तैयार नहीं है. कलबुर्गी में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हमने पांच साल तक सरकार चलाने के इरादे से एक गठबंधन बनाया है और हम कार्यकाल पूरा करेंगे.

Next Article

Exit mobile version