चुनाव नतीजे की भविष्यवाणी करने पर निलंबित

इंदौर : मप्र के उज्जैन स्थित विक्रम विश्वविद्यालय में ज्योतिर्विज्ञान अध्ययनशाला के प्रमुख राजेश्वर शास्त्री मुसलगांवकर को लोकसभा चुनावों की आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में निलंबित कर दिया गया है. ज्योतिषशास्त्र के इस प्राध्यापक ने चुनावी बेला में अपनी फेसबुक पोस्ट के जरिये कथित तौर पर भविष्यवाणी की थी कि भाजपा लोकसभा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2019 6:10 AM
इंदौर : मप्र के उज्जैन स्थित विक्रम विश्वविद्यालय में ज्योतिर्विज्ञान अध्ययनशाला के प्रमुख राजेश्वर शास्त्री मुसलगांवकर को लोकसभा चुनावों की आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में निलंबित कर दिया गया है.
ज्योतिषशास्त्र के इस प्राध्यापक ने चुनावी बेला में अपनी फेसबुक पोस्ट के जरिये कथित तौर पर भविष्यवाणी की थी कि भाजपा लोकसभा की तकरीबन 300 सीटें अपने दम पर जीतेगी, जबकि एनडीए गठबंधन के खाते में 300 से ज्यादा सीटें आयेंगी. विक्रम विश्वविद्यालय के कुलसचिव डीके बग्गा ने पुष्टि की कि सोशल मीडिया पर राजनीतिक पोस्ट डाल कर आदर्श आचार संहिता के कथित उल्लंघन पर राजेश्वर शास्त्री को निलंबित कर दिया गया है. राजेश्वर शास्त्री की यह चुनावी भविष्यवाणी उनके फेसबुक खाते पर 28 अप्रैल को साझा की गयी थी.
हालांकि, राजेश्वर शास्त्री ने अगले ही दिन सार्वजनिक क्षमा याचना के साथ इस फेसबुक पोस्ट को हटा लिया था. उन्होंने लिखा था कि मेरे द्वारा ज्योतिषीय आकलन मात्र शास्त्रीय प्रचार की दृष्टि से किया गया था. यदि मेरे प्रयोग से किसी की भावना आहत होती है, तो मैं क्षमा चाहता हूं.

Next Article

Exit mobile version