उत्तर-पूर्वी दिल्ली सीट की कुंजी अनधिकृत बस्तियां
नयी दिल्ली : दिल्ली की उत्तरपूर्वी संसदीय सीट पर जो बड़े राजनीतिक चेहरे चुनावी दौड़ में शामिल हैं, उनमें प्रमुख हैं आम आदमी पार्टी (आप) के दिलीप पांडेय, कांग्रेस की शीला दीक्षित और भाजपा के मनोज तिवारी. माना जाता है कि इनमें से जो नेता जातीय समीकरण और अनधिकृत कालोनियों को साध लेगा, जीत उसी […]
नयी दिल्ली : दिल्ली की उत्तरपूर्वी संसदीय सीट पर जो बड़े राजनीतिक चेहरे चुनावी दौड़ में शामिल हैं, उनमें प्रमुख हैं आम आदमी पार्टी (आप) के दिलीप पांडेय, कांग्रेस की शीला दीक्षित और भाजपा के मनोज तिवारी. माना जाता है कि इनमें से जो नेता जातीय समीकरण और अनधिकृत कालोनियों को साध लेगा, जीत उसी के हाथ लगेगी.
इस सीट पर जो मतदाता हैं, उनमें से अधिकतर लोग उत्तरप्रदेश और बिहार से सटे पूर्वांचल इलाके के हैं. यहां मुसलमान भी बड़ी तादाद में हैं.
इन लोगों की चुनावी जीत में अहम भूमिका है. कांग्रेस को भरोसा है कि उसका परंपरागत वोट बैंक मुसलमान, दलित और कम आय समूह उसकी झोली वोटों से भर देगा, भले ही वे 2015 के विधानसभा चुनाव में आप पार्टी के पाले में चले गये हों. कांगेस को लगता है कि ये समूह केजरीवाल से खुश नहीं है. पांडे आप पार्टी की दिल्ली इकाई के संयोजक रह चुके हैं और पहली बार लोकसभा चुनाव में दस्तक दे रहे हैं.
लोस चुनाव 2014
मनोज तिवारी, भाजपा
596125 (30%)
जयप्रकाश अग्रवाल, कांग्रेस
214792 (10%)
आनंद शर्मा, आप
452041 (23%)
लोस चुनाव 2009
जय प्रकाश अग्रवाल, कांग्रेस
518,191 (30%)
बीएल शर्मा प्रेम, भाजपा
295,948 (17%)
हाजी दिलशाद अली, बसपा
44,111 (2%)
22.89 लाख कुल मतदाता
12.52 लाख पुरुष
10.37 लाख महिला मतदाता