12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गडकरी ने पाकिस्तान को चेताया, कहा- हरकतों से नहीं आया बाज तो रोक देंगे पानी

नयी दिल्लीः केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग व जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी ने आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान को एक बार फिर से चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि अगर पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तो उसका पानी रोक देंगे. गुरुवार सुबह मीडिया से बात करते हुए नितिन गडकरी ने कहा कि पाकिस्तान लगातार […]

नयी दिल्लीः केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग व जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी ने आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान को एक बार फिर से चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि अगर पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तो उसका पानी रोक देंगे. गुरुवार सुबह मीडिया से बात करते हुए नितिन गडकरी ने कहा कि पाकिस्तान लगातार आतंकियों का पनाह दे रहा है. गडकरी ने आगे कहा कि पाकिस्तान लगातार आतंकवादियों का समर्थन कर रहा है. यदि पाकिस्तान आतंकवाद को नहीं रोकता है, तो हमारे पास पाकिस्तान उनका पानी रोकने के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं होगा. इसलिए भारत ने आंतरिक रूप से इसका अध्ययन शुरू कर दिया है. वह पानी हरियाणा, पंजाब और राजस्थान भेजा जाएगा.

गडकरी ने आगे कहा कि तीन नदियों का पानी पाकिस्तान जा रहा है, हम इसे रोकना नहीं चाहते हैं. लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच जल संधि का आधार शांतिपूर्ण संबंध और दोस्ती थे जो अब पूरी तरह से समाप्त हो गए हैं. इसलिए हम इस संधि का पालन करने के लिए बाध्य नहीं हैं.
गौरतलब है कि इसी साल फरवरी में हुए पुलवामा आतंकवादी हमले के बाद भारत ने सबसे पहले पाकिस्तान से एमएफएन का दर्जा वापस लिया था और फिर वहां से आयात होने वाली वस्तुओं पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाकर 200 प्रतिशत कर दिया. इसके तुरंत बाद सिंधु जल समझौते के तहत तीन नदियों रावी, सतलज और व्यास से पाकिस्तान को मिलने वाले अपने हिस्से का पानी रोकने का फैसला किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें