15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओबामा के आमंत्रण पर अमेरिका जायेंगे मोदी

अमेरिकी उप विदेश मंत्री ने प्रधानमंत्री से की मुलाकात, सौंपा ओबामा का पत्र सितंबर में अमेरिका जायेंगे मोदी नयी दिल्ली : अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने शुक्रवार को उप विदेश मंत्री विलियम बर्न्‍स के जरिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अमेरिका आने का औपचारिक आमंत्रण पत्र दिया. इस पत्र में ओबामा ने द्विपक्षीय संबंधों को […]

अमेरिकी उप विदेश मंत्री ने प्रधानमंत्री से की मुलाकात, सौंपा ओबामा का पत्र

सितंबर में अमेरिका जायेंगे मोदी

नयी दिल्ली : अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने शुक्रवार को उप विदेश मंत्री विलियम बर्न्‍स के जरिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अमेरिका आने का औपचारिक आमंत्रण पत्र दिया. इस पत्र में ओबामा ने द्विपक्षीय संबंधों को 21वीं सदी में ‘निर्णायक साङोदारी’ का रूप देने के लिए उनके साथ नजदीकी तौर पर काम करने की इच्छा जतायी है.

मोदी ने इस आमंत्रण के लिए धन्यवाद देते हुए कहा है कि उन्हें सितंबर में परिणामोन्मुखी यात्रा का इंतजार रहेगा, जिससे ऐसे ‘ठोस परिणाम’ आयेंगे, जो रणनीतिक साङोदारी को ‘नयी गति और ऊर्जा’ प्रदान करेंगे. बर्न्‍स ने मोदी से मुलाकात के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति का आमंत्रण पत्र उन्हें दिया.

प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी एक बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री का विचार था कि भारत और अमेरिका की साङोदारी को नयी ऊर्जा प्रदान करने से क्षेत्र और उसके आगे भी एक महत्वपूर्ण संदेश जायेगा. मोदी ने भारत-अमेरिका संबंधों के लिए अपनी दृष्टि अभिव्यक्त करते हुए कहा कि विश्व के सबसे पुराने और सबसे बड़े लोकतंत्रों के बीच संबंध न केवल दोनों देशों की बेहतरी, बल्कि ‘शांति, स्थिरता और विश्व की समृद्धि’ के लिए एक मजबूत ताकत के तौर पर उभरना चाहिए.

अमेरिका भारत के साथ आर्थिक संबंधों में मजबूती, जिसमें अगली पीढ़ी की प्रौद्योगिकी और विनिर्माण, ऊर्जा, समुद्री और सुरक्षा सहयोग, आतंकवादरोधी और गुप्तचर आदान-प्रदान, विस्तारित मशविरा और अफगानिस्तान पर समन्वय तथा एशिया में सुरक्षा एवं समृद्धि बढ़ाने के लिए और व्यापक तौर पर काम करना चाहता है. बर्न्‍स के साथ मोदी की बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोवाल, विदेश सचिव सुजाता माथुर, यूएस चार्ज डी अफेयर्स कैथलीन स्टीफेंस और दक्षिण और मध्य एशियाई मामलों के लिए अमेरिका की उप विदेश मंत्री निशा बिस्वाल भी मौजूद थीं.

मोदी को दिख रही संभावना

नरेंद्र मोदी ने संबंध के व्यापक परिप्रेक्ष्य में सहयोग और बढ़ाने की व्यापक संभावना देखी और दोनों देशों के बीच सहयोग को प्रोत्साहित करने के लिए नये तरीके निर्मित करने में युवाओं को शामिल किये जाने पर विशेष जोर दिया. मोदी ने ओबामा के विस्तृत और विचारशील पत्र की भी प्रशंसा की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें