”अति आत्मविश्वास भाजपा को ले डूबेगा”

अंबाला : भाजपा को अति आत्मविश्वास का शिकार करार देते हुए कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा ने दावा किया है कि ‘अपनी पीठ थपथपाने’ और ‘इवेंट मैनेजमेंट’ के चलते सत्तारूढ़ दल को हार का मुंह देखना पड़ेगा. अंबाला लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार और राज्यसभा सदस्य शैलजा ने कहा 2014 में लंबे समय तक सत्ता में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2019 10:49 PM

अंबाला : भाजपा को अति आत्मविश्वास का शिकार करार देते हुए कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा ने दावा किया है कि ‘अपनी पीठ थपथपाने’ और ‘इवेंट मैनेजमेंट’ के चलते सत्तारूढ़ दल को हार का मुंह देखना पड़ेगा.

अंबाला लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार और राज्यसभा सदस्य शैलजा ने कहा 2014 में लंबे समय तक सत्ता में रही सप्रंग सरकार को लेकर लोगों के बीच ऊब की भावना थी और लोगों ने नरेन्द्र मोदी के वादों पर यकीन कर लिया, लेकिन अब हालात बदल चुके हैं.

उन्होंने एक खास बातचीत में कहा, भाजपा कुल मिलाकर अपनी पीठ थपथपाना और इवेंट मैनेजमेंट (उपलब्धियों को बढ़ाचढ़ा कर पेश करना) है. कम काम ज्यादा प्रचार. वह अति आत्मविश्वास में हैं और जमीनी हकीकत भूल गई है. वह अलग ही दुनिया में गुम हैं. यह सभी बातें उनकी हार का कारण बनेंगी.

हरियाणा से तीन बार लोकसभा सदस्य रह चुकीं शैलजा ने आरोप लगाया कि भाजपा सशस्त्र बलों के पीछे छिप रही है और उनकी पार्टी ने कभी ऐसा नहीं किया. उन्होंने 2016 में पठानकोट वायुसेना स्टेशन और इस साल फरवरी में पुलवामा में हुए आतंकी हमलों की ओर इशारा करते हुए कहा, मोदी बिना बुलावे के दावत में पाकिस्तान गये और वापस लौटते ही पठानकोट में हमला हो गया.

अब, जब पुलवामा हमला हुआ है तो भाजपा सशस्त्र बलों की आड़ ले रही है. कांग्रेस ने कभी ऐसा नहीं किया. किसी भी पार्टी को ऐसा नहीं करना चाहिए. अंबाला सीट से चुनाव लड़ रहीं शैलजा का मुकाबला भाजपा के मौजूदा सांसद रतनलाल कटारिया और जजपा-आप गठबंधन के उम्मीदवार पृथ्वीराज सिंह से है.

Next Article

Exit mobile version