हरियाणा का ऐसा गांव जिसका नाम हैं कुत्ताबाद कुतियांवाली, बताने में भी आती है शर्म
ग्रामीण वर्षों से कर रहे हैं नाम बदलवाने की मांग चंडीगढ़ : अमेरिका के मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन जॉर्ज कार्लिन ने कहा था कि नाम में थोड़ी-सी भावना जुड़ी होनी चाहिए और यह बात हरियाणा के कुछ गांवों के लोग अच्छी तरह महसूस करते हैं, जिन्हें अपने गांव का नाम बताने में शर्मिंदगी होती है. दरअसल, […]
ग्रामीण वर्षों से कर रहे हैं नाम बदलवाने की मांग
चंडीगढ़ : अमेरिका के मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन जॉर्ज कार्लिन ने कहा था कि नाम में थोड़ी-सी भावना जुड़ी होनी चाहिए और यह बात हरियाणा के कुछ गांवों के लोग अच्छी तरह महसूस करते हैं, जिन्हें अपने गांव का नाम बताने में शर्मिंदगी होती है. दरअसल, हरियाणा में कुछ गांवों के नाम कुत्ताबाद, कुतियांवाली, कुतियाखेड़ी, लुला अहीर, दुर्जनपुर, चोरपुर और किन्नर है. इन गांवों में रहने वाले लोगों का कहना है कि वह इन नामों के साथ किसी भी तरह का संबंध महसूस नहीं करते हैं.
ग्रामीण इन नामों को ‘शर्मनाक’ मानते हैं और दुर्जनपुर का नाम बदलकर सज्जनपुर करवाना चाहते हैं. वैसे ही चोरपुर का नाम साधुपुर करना चाहते हैं. सिरसा के ‘कुत्ताबाद’ के रहने वाले ग्रामीण करीब एक दशक से मुख्यमंत्री कार्यालय में अपना प्रतिनिधि भेज रहे हैं. इस गांव के अमन सिंह बरार ने बताया कि पहले यह एक छोटा गांव था और इसे ढाणी कहा जाता था. लेकिन, यहां के कुत्ते लोगों को काट लेते थे, इसलिए सभी ने इसका नाम कुत्ताबाद रख दिया. कुत्ता शब्द प्राय: गाली के लिए इस्तेमाल किया जाता है. हम अच्छा नाम चाहते हैं. वहीं, हिसार के ‘कुतियांवाली’ के लोग भी नाम बदलना चाहते हैं.
इसका मतलब ‘कुतिया’ होता है. आजादी से पहले यह गांव पंजाब का हिस्सा था. इसका नाम शहजादपुर था. पूर्व सरपंच बीर सिंह ने बताया कि एक अंग्रेज अधिकारी आजादी से पहले इस गांव में आया था और उसे एक कुतिया ने काट लिया. वह बहुत गुस्सा हो गया और उसने इस गांव का नाम कुतिया पर रखने का आदेश दे दिया.