मुंबई : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने आज कहा कि पुणे में कम तीव्रता वाले बम धमाके के पीछे आतंकवादियों का हाथ होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता. पुणे के फारसखाना पुलिस थाने के सामने खडी एक बाइक में लगाई गई आईईडी से अंजाम दिए गए धमाके में पांच लोग जख्मी हो गए थे. वहीं कम तीव्रता वाले एक विस्फोट को ‘प्रथम दृष्टया’ आतंकवादी हमला बताते हुए महाराष्ट्र एटीएस ने घटना को लेकर आज अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. बताया जा रहा है कि इस हमले के पीछे इंडियन मुजाहीद्दीन का हाथ हो सकता है.
संवाददाताओं से बातचीत में चव्हाण ने कहा कि जिस बाइक पर आईईडी लगाई गई थी उसके सतारा से गायब होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘गाडी के गायब होने की रिपोर्ट 25 जून को दर्ज कराई गई थी और उसका इस्तेमाल आईईडी हमले में किया गया.’’ चव्हाण ने कहा कि दोषियों की पहचान और उनकी मंशा के बारे में अभी कोई अटकल लगाना गलत होगा. घटना की जांच कर रहे महाराष्ट्र के आतंकवाद निरोधक दस्ते :एटीएस: ने आज एक बयान में कहा कि धमाके की यह घटना प्रथम दृष्टया आतंकवादी वारदात नजर आती है.