केरल नन रेप केस: मुख्य आरोपी फ्रैंको मुलक्कल ने अदालत में पेशी से पहले चर्च में की विशेष प्रार्थना
कोट्टायम : केरल नन रेप केस मामले में मुख्य आरोपी फ्रैंको मुलक्कल ने आज एक चर्च में विशेष प्रार्थना की. उन्हें आज इस मामले में एक अदालत के समक्ष पेश होना है, जिसके पहले वे चर्च में विशेष प्रार्थना के लिए पहुंचे. गौरतलब है कि नन के साथ बलात्कार के मामले में बिशप फ्रैंको मुलक्कल […]
कोट्टायम : केरल नन रेप केस मामले में मुख्य आरोपी फ्रैंको मुलक्कल ने आज एक चर्च में विशेष प्रार्थना की. उन्हें आज इस मामले में एक अदालत के समक्ष पेश होना है, जिसके पहले वे चर्च में विशेष प्रार्थना के लिए पहुंचे.
Kerala nun rape accused Franco Mulakkal ( in the centre) leads special prayers at a church in Kottayam. He has to appear before Pala court in the case today. #Kerala pic.twitter.com/gOTvstrGxb
— ANI (@ANI) May 10, 2019
गौरतलब है कि नन के साथ बलात्कार के मामले में बिशप फ्रैंको मुलक्कल सशर्त जमानत पर हैं. एक नन ने कोट्टायम पुलिस के पास जून 2018 में यह मामला दर्ज कराया था कि बिशप फ्रैंको मुलक्कल ने उनके साथ 2014 में बलात्कार किया था. हालांकि बिशप ने इन तमाम आरोपों से इनकार किया था.